रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत के नाम हुआ एक ओर शर्मनाक रिकॉर्ड, क्रिकेट जगत में हुई थू-थू

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच खेले जा रहे सीरीज के दूसरे वनडे मैच में भारतीय क्रिकेट टीम मात्र 117 रन पर सिमट गई है। महज 117 रन पर आलआउट होने वाली भारतीय टीम के नाम एक ओर शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हुआ है। भारत का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने घर में यह सबसे छोटा स्कोर है। वहीं ओडीआई फॉर्मेट में ओवरआल यह टीम इंडिया का तीसरा सबसे कम स्कोर है। और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में बीते 30 सालों में दूसरी बार है की टीम 120 रनों का स्कोर भी पार नहीं कर पाई।

रोहित के नाम लिखा गया शर्मनाक रिकॉर्ड

रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत के नाम हुआ एक ओर शर्मनाक रिकॉर्ड, क्रिकेट जगत में हुई थू-थू

आपको बताते चलें कि घरेलू सरजमीं पर भारतीय टीम ने सभी टीमों के खिलाफ आज अपना चौथा सबसे कम स्कोर बनाकर यह शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज किया है। साल 1986 में टीम इंडिया ने यूपी के कानपुर में श्रीलंका के विरुद्ध वनडे में सबसे कम मात्र 78 रन बनाए थे। इसके बाद साल 1993 में वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम इंडिया गुजरात के अहमदाबाद में मात्र 100 ही रनों पर सिमट गई थी।

जिसके बाद वर्ष 2017 में टीम इंडिया ने हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में श्रीलंका के खिलाफ केवल 112 रन ही बनाए और ऑलआउट हो गई। अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विशाखापट्टनम में केवल 117 रनों पर ढेर हो गई। यहाँ गौर करने वाली बात यह है कि 2017 में श्रीलंका के खिलाफ इतने कम स्कोर बनाने वाले मैच में भी कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ही थे और आज के मैच में भी रोहित ही कप्तान हैं। यानि ये शर्मनाक रिकॉर्ड भी रोहित के नाम लिखा गया है।

मैच का हाल

रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत के नाम हुआ एक ओर शर्मनाक रिकॉर्ड, क्रिकेट जगत में हुई थू-थू

गौरतलब है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच यह मैच विशाखापट्टनम के डॉ. वाईएस राजशेखर रेड्डी स्टेडियम में इस वक्त खेला जा रहा है। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम के पांच विकेट मात्र 49 रन पर ही गिर चुके थे। इसके बाद पूरी टीम किसी ताश के पत्तों की तरह बिखर गई और 117 रनों पर ही ऑलआउट हो गई। भारत के लिए विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 31, जबकि अक्षर पटेल ने 29 रन नाबाद बनाए। ऑस्ट्रेलियाई टीम को अब यह मैच जीतने के लिए 118 रन बनाने होंगे। यह लक्ष्य ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के आगे किसी तिनके के समान रहा और इस मैच को कंगारुओं 10 विकेट से अपने नाम कर लिया।

 

इसे भी पढ़ें:-

बड़ी खबर : BCCI ने लिया बड़ा फैसला, IPL से पहले खिलाड़ियों को बंद कमरे में इतने दिनों तक रहना होगा अकेले

VIDEO: हार्दिक का कैच लपकने के लिए स्मिथ ने 3 मीटर हवा में लगा दी छलांग, हैरतअंगेज कैच देख कोहली-रोहित का खुला रह गया मुंह