ENG vs IND: भारत और इंग्लैंड के खिलाफ चल रही टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला बुधवार से शुरू हो चुका है। पहला टेस्ट हारने के बाद शुभमन एंड कम्पनी फिलहाल 1 – 0 से सीरीज में पीछे है। ऐसे में अगर भारत यह मुकाबला हारता है, तो अंतिम 3 टेस्ट (ENG vs IND ) के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। आइये आपको बताते हैं कि भारत की अंतिम एकादश में किन खिलाड़ियों को जगह मिलेगी –
ENG vs IND: टॉप ऑर्डर में दिखेगा नया जोश

भारतीय बल्लेबाजी क्रम में यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल की वापसी ने मजबूती दी है। यशस्वी ने पहले टेस्ट में शानदार प्रदर्शन किया था, वहीं केएल राहुल के अनुभव से टीम को अधिक मजबूती मिलेगी। वहीं, करुण नायर अगर दूसरे टेस्ट में अच्छा नहीं करते हैं, तो साई सुदर्शन को अगले तीनों (ENG vs IND ) मुकाबलों के लिए नंबर 3 पर फिक्स किया जा सकता है, क्योंकि घरेलू क्रिकेट में उनका हालिया प्रदर्शन शानदार रहा है, जो बल्लेबाजी क्रम को एक नई ऊर्जा देगा।
यह भी पढ़ें : चिड़ियाघर में किया ये शर्मनाक काम! रूसी बॉक्सर ने ओरंगुटान को पिलाया वेप, वायरल हुआ वीडियो
मिडिल ऑर्डर में भी दिखेगा दम
बैटिंग ऑर्डर को गहरा करने के लिए नितीश कुमार रेड्डी और वाशिंगटन सुन्दर जैसे खिलाड़ी प्लेइंग इलेवन में बरकार रह सकते हैं। मगर मैनेजमेंट को रविंद्र जडेजा या कुलदीप यादव में से किसी एक खिलाड़ी को चुनने में काफी माथा पच्ची करनी पड़ सकती है। वहीं, मध्यक्रम को मजबूत करने के लिए ऋषभ पंत 5वें पायदान पर अपनी जगह पहले ही पक्की कर चुके हैं।
गेंदबाजी में भी होगा बदलाव!
गेंदबाजी विभाग में अर्शदीप सिंह और मोहम्मद सिराज के साथ – साथ जसप्रीत बुमराह शषों तीनों टेस्ट खेल सकते हैं। जस्सी को आराम देने के लिए बर्मिंघम में दूसरे टेस्ट से बाहर रखा गया है। लेकिन अगर भारत यह मैच हारता है, तो बुमराह को शेष तीनों मैच खेलने पड़ सकते हैं।
इंग्लैंड के खिलाफ अंतिम 3 टेस्ट में भारत की सभावित प्लेइंग XI :
शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुन्दर, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह।
यह भी पढ़ें : मां मुस्लिम, खुद करती हैं हनुमान चालीसा का पाठ… 82 की उम्र में कुंवारी हैं ये बॉलीवुड एक्ट्रेस