England Beat Ireland By 10 Wickets In The Match
England beat Ireland by 10 wickets in the match ENG vs IRE

ENG vs IRE: लॉर्ड्स टेस्ट में इंग्लैंड बनाम आयरलैंड (ENG vs IRE) मैच में तीसरे दिन ही नतीजा निकल गया है। इंग्लैंड ने आयरलैंड को 10 विकेट से यह मैच हरा दिया है। इंग्लैंड की टीम को मैच जीतने के लिए दूसरी पारी में मात्र 11 ही रन बनाने थे। अंग्रेजी बल्लेबाजों ने बिना किसी नुकसान के 12 रन बनाकर इस मुकाबले को अपने नाम कर लिया। हैरानी की बात तो यह रही कि इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टॉक्स ने इस मैच में ना एक भी ओवर के लिए गेंदबाजी की और ना ही एक भी ओवर के लिए बल्लेबाजी की, बतौर कप्तान इस तरह का कारनामा क्रिकेट जगत में भी पहली बार किसी ने किया है।

मैच का हाल

Eng Vs Ire
Eng Vs Ire

ENG vs IRE: आपको बताते चलें कि इस मुकाबले में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी आयरलैंड टीम के बल्लेबाजों ने महज 172 रन ही बनाए और ऑलआउट भी हो गए। इसके जवाब में इंग्लिश टीम ने 4 विकेट के नुकसान पर 524 रन बनाकर अपनी पारी को घोषित कर दिया।

इंग्लैंड टीम के लिए ओली पोप ने एक शानदार दोहरा शतक भी जड़ा था। ओली पोप ने मात्र 208 गेंदों पर 205 रनों की पारी इस मैच में खेली। उन्होंने अपनी इस पारी में 22 चौके तथा 3 छक्के भी जड़े थे। इसके अलावा बेन डकैट ने भी केवल 178 गेंदों पर 182 रनों की तूफ़ानी पारी खेली। आयरलैंड के लिए एंडी मैकबर्नी ने सर्वाधिक 2 विकेट इस मुकाबले में लिए।

आयरलैंड ने की वापसी

Eng Vs Ire
Eng Vs Ire

गौरतलब है कि मैच की दूसरी पारी में आयरलैंड (ENG vs IRE) की टीम ने वापसी करते हुए 362 रन बोर्ड पर खड़े कर दिए। इसी के साथ आइरिश टीम के पास 11 रनों की लीड भी प्राप्त हो गई, हालाँकि यहाँ से भी जीत असंभव ही प्रतीत हो रही थी। इस पारी में इंग्लैंड की तरफ से जोश टोंगे ने सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए तो वहीं स्टुअर्ट ब्रॉड, मैथ्यू पोट्स, जैक लीच और जो रूट ने 1-1 विकेट लिया। सलामी बल्लेबाज जेक ने पारी की पहली 4 बॉल में ही 3 चौके लगाकर मैच को खत्म कर दिया, इस तरह मुकाबले की दूसरी पारी में इंग्लैंड को जीत मिली और इस जीत में अहम किरदार निभाने वाले ओली पोप को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब भी दिया गया।

 

इसे भी पढ़ें:- सूर्यकुमार यादव ने आखिरकार कर दिया खुलासा, इस दिग्गज क्रिकेटर ने दिया था SKY नाम, देखें VIDEO

अफगानिस्तान के खिलाफ ऐसी होगी 15 सदस्यीय भारतीय टीम, संजू-मोहित, पियूष, शिवम दुबे की वापसी, अर्जुन तेंदुलकर को बड़ा मौका