ENG vs NZ: इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच बीते बुद्धवार, (30 अगस्त) को पहला टी20 मुकाबला खेला गया. अपनी सरजमीं पर अंग्रेजी टीम ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए मेहमान टीम के परखच्चे उड़ाते हुए जबरदस्त जीत दर्ज की. पहले बल्लेबाजी करते हुए कीवी टीम ने जीत के लिए महज 139 रनों का लक्ष्य रखा था. जिसके जवाब में उतरी इंग्लैंड ने सिर्फ 14 ओवर में ही इस लक्ष्य को हासिल करते हुए 7 विकेट से शानदार जीत हासिल की.
न्यूजीलैंड बुरी तरह रही फ्लॉप, जीत के लिए दिया था 139 रनों का लक्ष्य
इंग्लैंड और न्यूजीलैंड (ENG vs NZ) के बीच पहला टी20 मुकाबला रीवरसाइड क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया. ये मैच अंग्रेजी टीम के लिहाज से बेहद रोमांचक रहा. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड टीम की शुरूआत बेहद खराब रही. डेवोन कॉनवे महज 3 रन बनाकर लुके वुड का शिकार बने. फिन एलन भी लंबी पारी नहीं खेल सके और महज 21 रन बनाकर विकेट गंवा बैठे. वहीं टिम सिफर्ट 9 रन बनाकर चलते बने. इस दौरान ग्लेन फिलिप्स ने एक छोर से पारी को संभाला. लेकिन अर्धशतक लगाने से चूक गए.
उन्होंने 38 गेंदों का सामना करते हुए 41 रनों की धुंआधार पारी खेली. इसके बाद पूरी टीम ताश के पत्तों की तरह ढह गई. मार्क चैपमैन 11, डेरिल मिचेल 7, मिचेल सेंटनर 8, एडम मिल्ने 10, ईश सोढ़ी 16 जबकि कप्तान टिम साउदी 7 रन बनाकर नाबाद रहे. 20 ओवर में पूरी टीम ने मिलाकर 9 विकेट पर महज 139 रन बनाए थे. वहीं इंग्लैंड ओर से सबसे ज्यादा विकेट लुके वुड और सैम करन ने 3-3 विकेट लिए थे.
ENG vs NZ: इंग्लैंड 7 विकेट से रौंदकर दर्ज की रोमांचक जीत
इंग्लैंड और न्यूजीलैंड (ENG vs NZ) के बीच हुए इस रोमांचक मुकाबले में मिले 140 रनों के लक्ष्य के पीछे उतरी मेजबान टीम की शुरूआत भी कुछ खास नहीं रही. जॉनी बेयरस्टो महज 4 रन बनाकर आउट हुए. तो वहीं विल जैक्स सिर्फ 24 रन बनाकर ईश सोढ़ी का शिकार हो गए. लेकिन इसके बाद फॉर्म में चल रहे डेविड मलान और हैरी ब्रूक ने पारी को संभाला. दोनों ने ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए टीम को जीत के करीब पहुंचा दिया.
डेविड मलान ने 5 चौको और 2 गगनचुंबी छक्कों की बदौलत 54 रन की तूफानी पारी खेली. वहीं हैरी ब्रूक ने नाबाद 43 रन बनाए. जबकि लियाम लिविंगस्टोन ने 10 रन का योगदान देते हुए इंग्लैंड को 7 विकेट से न्यूजीलैंड के खिलाफ जबरदस्त जीत दिलाई. कीवी टीम की ओर से सबसे महंगे लॉकी फर्ग्यूसन और ईश सोढ़ी साबित रहे. जबकि इंग्लैंड ने पहले टी20 को अपने नाम करते हुए सीरीज पर 1-0 की बढ़त बना ली है.
यह भी पढ़ें: धोनी का तैयार किया हुआ गेंदबाज एशिया कप 2023 में भारत के लिए बनेगा दिक्कत, रफ्तार से काटता है बवाल