Eng Vs Nz Joe Root Hit A Magnificant Six Played A Ramp Shot On Trent Boult Delivery Watch The Video

ENG vs NZ: आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत हो चुकी है। पहला मैच इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड (ENG vs NZ) खेला जा रहा है। इस मुकाबले में टॉस जीता था न्यूजीलैंड की टीम ने और उन्होंने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम को उनके ओपनर्स ने ठीक-ठाक शुरुआत दी। हालांकि इसके बाद बाएं हाथ के बल्लेबाज डेविड मलान ने अपना विकेट गंवा दिया। तीसरे नंबर पर खेलने उतरे जो रूट (Joe Root) ने आते ही एक बेहद शानदार छक्का लगाया। कीवी तेज गेंदबाज उसैन बोल्ट की एक गेंद पर उन्होंने रिवर्स में एक बेहद दर्शनीय शॉट जड़ा जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

जो रूट ने ट्रेंट बोल्ट की रफ्तार का बनाया मजाक

Joe Root Trent Boult
Joe Root Trent Boult

इंग्लैंड और न्यूजीलैंड (ENG vs NZ) की टीमें विश्व कप 2023 (World Cup 2023) के पहले मुकाबले में आमने-सामने हैं। सिक्का उछला और गिरा था न्यूजीलैंड के पक्ष में। उन्होंने इंग्लैंड को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। इंग्लैंड ने अपना पहला विकेट 40 रनों पर गंवा दिया। सलामी बल्लेबाज डेविड मलान 14 रन बनाकर चलते बने। उनके बाद खेलने उतरे इस टीम के सबसे अनुभवी बल्लेबाज जो रूट ने जिन्होंने आते ही अपने इरादे स्पष्ट कर दिए। न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult) की एक गेंद को उन्होंने बड़े आराम से रिवर्स में थर्ड मैन की दिशा में छक्का जड़ दिया। ये शॉट इतना बेहतरीन था कि देखते ही देखते सोशल मीडिया पर इसकी बातें होने लगी।

यहां देखें वीडियो:

यह भी पढ़ें: टीम इंडिया को मिला नया सुरेश रैना, तीसरे नंबर पर लगा रहा है रनों का अंबार, रोहित-विराट को पछाड़कर क्रिकेट में करेगा राज

जीत के साथ अपना खाता खोलने को देखेगी दोनों टीम

Eng Vs Nz
Eng Vs Nz

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आज यानि 5 अक्टूबर को इंग्लैंड और न्यूजीलैंड (ENG vs NZ) की टीमें एक दूसरे के खिलाफ खेलने उतरी हैं। न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लेथम ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग चुनी। इंग्लैंड पहले बल्लेबाजी कर रही है। दोनों ही टीमें इस मैच को जीतकर टूर्नामेंट का शानदार ढंग से शुरुआत करना चाहेगी। एक तरफ जहां न्यूजीलैंड 2019 वर्ल्ड कप के फाइनल में मिली हार का बदला लेने को देखेगी। दूसरी तरफ इंग्लैंड अपने विजय रथ पर सवार है और अपने अभियान का आगाज वह जीत के साथ करना चाहेंगे।

वर्ल्ड कप में नहीं मिला मौका, तो टीम इंडिया छोड़ इस टीम के कप्तान बन गए वाशिंगटन सुंदर, अब वहीं से खेलेंगे क्रिकेट

"