ENG vs NZ: भारत से मिलो दूर एशिया कप 2023 के दौरान इंग्लैंड और न्यूजीलैंड (ENG vs NZ) की टीमें चार मैचों की एक T20 सीरीज खेल रही है। यह श्रृंखला इंग्लैंड की धरती पर खेली जा रही है। हालांकि यह सीरीज 2-2 से दोनों टीमों में बराबर हो चुकी है। सीरीज का आखिरी मैच कल यानी 5 सितंबर 2023 को खेला गया था। इस मैच में न्यूजीलैंड की टीम ने इंग्लैंड की टीम (ENG vs NZ) पर 6 विकेट से शानदार जीत दर्ज की। मैच में कमाल का प्रदर्शन करने वाले मिचेल सैंटनर को प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड मिला। तो वहीं पूरी सीरीज में कहर ढाने वाले इंग्लैंड के जॉनी बेरिस्टो को प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब भी मिला।
अंग्रेजी बल्लेबाजों ने दिखाया दम

आपको बताते चलें की सीरीज का चौथा और आखिरी मैच इंग्लैंड और न्यूजीलैंड (ENG vs NZ) की टीमों के लिए लिहाज से काफी अहम था। क्योंकि इंग्लैंड ने जहां सीरीज में पहले से ही 2-1 से बढ़त बना रखी थी। वहीं न्यूजीलैंड की टीम इस सीरीज को दो-दो से बराबरी के करने का प्रयास में थी। इंग्लैंड ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और दोनों सलामी बल्लेबाजों ने 65 रनों की ओपनिंग पार्टनरशिप की। इसके बाद दूसरे विकेट के लिए भी 50 रनों की पार्टनरशीप हुई। लेकिन सलामी बल्लेबाज जॉनी बेरिस्टो के आउट होने के बाद टीम लड़खड़ा गई।
ENG vs NZ: जॉनी बेरिस्टो (Jonny Bairstow) ने इस मैच में 41 गेंद में 73 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 5 शानदार चौके और 6 आतिशी छक्के भी जड़े। उनके अलावा टीम की ओर से किसी ने भी कुछ ज्यादा संघर्ष नहीं किया और 20 ओवर का खेल समाप्त होने तक आठ विकेट के नुकसान पर कुल 175 रन ही बनाए। न्यूजीलैंड की ओर से इस मैच में मिचेल सैंटनर ने अपने निर्धारित 4 ओवरों में मात्र 30 रन देकर 3 विकेट भी झटके।
न्यूजीलैंड ने जीता मैच

गौरतलब है कि 176 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम के बल्लेबाजों ने आते ही अंग्रेजी गेंदबाजों पर कहर डालना शुरू कर दिया। हालांकि टीम का पहला विकेट 22 रनों पर ही गिर गया। लेकिन उसके बाद दूसरे विकेट के लिए लंबी साझेदारी हुई। इस दौरान सलामी बल्लेबाज टिम सेफर्ट ने 32 बॉल में 48 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। टीम की ओर से इस मैच में ग्लेन फिलिप्स ने भी 42 रन बनाए, इसके अलावा मार्क चैपमैन और भारतीय मूल के रचीन रवींद्र ने टीम को 18 ओवर में ही मैच में जीत दिला दी। टीम का अंतिम स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 189 रन रहा।
इसे भी पढ़ें:-
VIDEO : छक्का जड़ने के मामले में धोनी का भी उस्ताद निकला उनका चेला, WC 2011 विनिंग शॉट की दिलाई याद