England-Cricketers-Ben-Stokes-House-Theft
Ben Stokes

Ben Stokes : इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स (Ben Stokes) पाकिस्तान में टेस्ट सीरीज में हिस्सा लेने गए थे। टेस्ट सीरीज में तो उन्हें और उनकी टीम को निराशा हाथ लगी हैं। लेकिन अब बेन स्टोक्स के साथ कुछ ऐसा हो गया है जिससे वो पूरी तरह से टूट गए हैं। दरअसल उनके घर पर उनकी पीठ पीछे चोरी हो गई है। स्टोक्स के घर पर नकाबपोश बदमाशों ने उस समय धावा बोला जब वह पाकिस्तान दौरे पर टेस्ट सीरीज खेल रहे थे। उन्होंने अपना दर्द बयां करते हुए सोशल मीडिया पर इस बात का खुलासा भी किया हैं। उन्होंने (Ben Stokes) बताया है कि चोरों ने उनके कई कीमती सामान चुरा लिए हैं।

Ben Stokes के घर हुई चोरी, कीमती सामान हुआ साफ़

Ben Stokes

दरअसल, यह घटना स्टोक्स (Ben Stokes) के घर पर 17 अक्टूबर को हुई थी। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज के घर पर जब चोरी हुई तो उनकी पत्नी क्लेयर और दो बच्चे लेटन और लिब्बी उनके घर पर मौजूद थे। स्टोक्स ने अपने अपूरणीय सामान की वापसी की गुहार लगाई है। इस ऑलराउंडर ने चोरी हुए कीमती सामान की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है, जिसमें तीन चेन, एक लॉकेट, ओबीई मेडल और पत्नी का कीमती हैंडबैग आदि शामिल हैं। शुक्र है कि चोरों ने बेन स्टोक्स की पत्नी और बच्चों को शारीरिक नुकसान नहीं पहुंचाया।

स्टोक्स के परिवार को नहीं हुआ नुकसान

Ben Stokes

बेन (Ben Stokes) ने बताया कि जब वह इंग्लैंड टीम के साथ पाकिस्तान दौरे पर थे तो चोरों ने उनके घर से गहने और कीमती सामान चुरा लिए यह अच्छा है कि मेरे परिवार के किसी भी सदस्य को शारीरिक नुकसान नहीं पहुंचा हैं। स्टोक्स का कहना है कि चोरी की इस घटना का उनकी भावनात्मक और मानसिक स्थिति पर बुरा असर पड़ा है।

33 वर्षीय बेन स्टोक्स हाल ही में पाकिस्तान दौरे पर टेस्ट सीरीज खेलने के बाद स्वदेश लौटे हैं। स्टोक्स का घर डरहम के कैसल ईडन इलाके में है, जहां चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने पुलिस का शुक्रिया अदा किया है जिन्होंने उनकी गैरमौजूदगी में परिवार की मदद की है।

सोशल मीडिया के जरिए लगाई मदद की गुहार

बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने सोशल मीडिया पर लिखा, “17 अक्टूबर को मास्क पहने कुछ लोगों ने कैसल ईडन में मेरे घर में लूटपाट की। उन्होंने गहने, अन्य चीजें और कुछ निजी चीजें भी चुरा ली हैं। कई ऐसी चीजें चोरी हो गईं, जो मेरे और मेरे परिवार के लिए काफी अहमियत रखती हैं। मैं सभी लोगों से अपील करता हूं कि वे चोरी करने वालों को पकड़ने में मदद करें।” बेन स्टोक्स के घर पर चोरों ने उस वक्त चोरी कि हैं जब वह पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल रहे थे। गनीमत रही कि स्टोक्स की पत्नी रेडक्लिफ और बच्चों लिटन और लिब्बी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा।

पाकिस्तान दौरे पर गए हुए थे बेन स्टोक्स

Ben Stokes

बता दें इंग्लैंड टीम पाकिस्तान में 3 मैचों कि सीरीज खेलने गई थी। पाकिस्तान के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों कि सीरीज इंग्लैंड ने 1-2 से गंवा दी है। सीरीज का पहला मैच इंग्लैंड ने पारी और 47 रन के बड़े अंतर से जीता था। लेकिन अगले 2 टेस्ट मैचों में स्पिन गेंदबाजों ने ऐसा जाल बिछाया जिसके सामने इंग्लैंड के खिलाड़ी संघर्ष करते नजर आए।

यह भी पढ़ें : नागा चैतन्य इस दिन रचाएंगे शोभिता से शादी, वेडिंग डेट हुई लीक एक्स वाइफ समांथा का रो-रोकर हुआ बुरा हाल

"