England Humiliated In World Cricket, Whole Team Out For Just 15 Runs

Cricket: वर्ल्ड क्रिकेट (Cricket) में हमेशा से इंग्लैंड की टीम ने अपना दबदमा बनाए रखा है. कोई भी टूर्नामेंट हो या फिर सीरीज हो, इस टीम के खिलाड़ी हमेशा बेहतरीन प्रदर्शन करते नजर आते हैं. यही वजह है कि इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बल्लेबाजों से दुनिया के अच्छे-अच्छे गेंदबाज भी खौफ खाते है.

पर आप यह जानकर हैरान रह जाएंगे कि इंग्लैंड की टीम इस वक्त 15 के स्कोर पर ही ऑल आउट हो गई जहां क्रिकेट जगत में कभी भी इंग्लैंड ने ऐसा शर्मनाक बनाया जिसे वह कभी भी याद नहीं रखना चाहेगी और इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने भी यह कभी सपने में नहीं सोचा होगा कि उसकी पूरी टीम 15 के स्कोर पर पेवेलियन लौट जाएगी.

Cricket: मात्र 15 रन बनाकर पूरी टीम लौटी पवेलियन

Cricket

हम यहां इंग्लैंड क्रिकेट (Cricket) टीम के जिस शर्मनाक प्रदर्शन की बात कर रहे हैं वह 1922 में खेले गए काउंटी चैंपियनशिप मुकाबले की बात है, जहां वार्विक शायर के खिलाफ खेलते हुए हम्पशायर की टीम 15 के स्कोर पर ही ऑल आउट हो गई. हम्पशायर के आठ खिलाड़ी पहले इनिंग में बिना कोई स्कोर बनाएं शून्य पर आउट हो गए.

टॉप ऑर्डर के तीन खिलाड़ी का यह प्रदर्शन देखकर मिडिल ऑर्डर के खिलाड़ी का बल्ला भी शांत हो गया, जहां कप्तान हो या फिर टीम का दिग्गज खिलाड़ी दहाई का आंकड़ा भी नहीं पार कर पाया और यह पूरी टीम 15 के स्कोर पर पवेलियन चली गई. इस मुकाबले में वार्विकशायर की तरफ से दो गेंदबाजों ने ही कहर मचा दिया, जहां हैरी हॉवेल ने 4.5 ओवर में 6 विकेट और फ्रेडी ने चार ओवर में चार विकेट लेकर टीम को बैक फुट पर धकेल दिया और टीम के लिए जब विकेट का पतन शुरू हुआ तो यह टीम अपने आप को संभाल ही नहीं पाई.

Cricket जगत में बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड

Cricket

इस मुकाबले की अगर बात करें तो हम्पशायर की टीम ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया, जहां वार्विक शायर ने पहले इनिंग में 223 और दूसरी इनिंग में 158 रन का मजबूत स्कोर बनाया. इसके जवाब में हम्पशायर की टीम 15 के स्कोर पर पहली इनिंग में ऑल आउट हो गई तो ऐसा लगा कि अब इस टीम के बल्लेबाजों के बल्ले को जंग लग गई है, लेकिन दूसरे इनिंग में तो इस टीम ने गजब का कहर मचाया,

जहां टॉप ऑर्डर से लेकर मिडिल ऑर्डर और लोअर मिडल ऑर्डर के खिलाड़ियों ने बवाल काटा और यह टीम 521 रन बनाकर 155 रन के बड़े अंतर से इस मुकाबले को जीतने में सफल रही. इस मुकाबले ने क्रिकेट फैंस का रोमांच बिल्कुल बढ़ा दिया जहां पहले इनिंग का नजारा कुछ और था और दूसरी इनिंग में पूरी की पूरी बाजी पलटी हुई नजर आई.

Read Also: 6,6,6,6,6,6,6…. 13 छक्के, 13 चौके, 162 रन –बेबी एबी का बल्ला बोला आग, टी20 क्रिकेट में मचाया कोहराम