England-Ne-Test-Ki-Ek-Pari-Mein-Thoke-903-Run

England: क्रिकेट जगत में बल्लेबाजी का एक अविश्वसनीय तूफान तब देखने को मिला जब इंग्लैंड (England) ने टेस्ट मैच की एक ही पारी में रिकॉर्ड तोड़ 903 रन बना डाले। इंग्लिश बल्लेबाजों ने छक्के- चौकों की ऐसी बरसात की की मैदान का हर कोना रनों से गूंज उठा। हर ओवर पर गेंद बाउंड्री पार करती गई और विपक्षी गेंदबाज बस सिर पकड़कर रह गए। आइए जानते है इस मैच के बारे में विस्तार से….

England ने बनाए 903 रन

England
England

दरअसल हम जिस मैच की बात कर रहे है, वो 1938 में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया था। इंग्लैंड (England) और ऑस्ट्रेलिया के बीच द ओवल के मैदान में खेले गए पांचवे टेस्ट मैच में इंग्लैंड की टीम ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 903/7 डिक्लेयर करते हुए विरोधी टीम ऑस्ट्रेलिया को पूरी तरह से चित कर दिया था। इस मैच में इंग्लिश बल्लेबाजों ने इतनी जबरदस्त बल्लेबाजी की की कंगारू गेंदबाजों की हालत खराब हो गई। सलामी बल्लेबाज लेन हटन ने इस मैच में 847 गेंदों का सामना करते हुए 364 रन की ऐतिहासिक पारी खेली थी, जिसमें 35 चौके शामिल थे। उनके साथ मॉरिस लेलैंड ने 187 रन और हाइस्टाफ जूनियर 169 रनों की नाबाद पारी खेली।

यह भी पढ़ें: तिलक, संजू (विकेटकीपर), शिवम, हर्षित राणा…..,कैनबरा में होने वाले पहले टी20 के लिए चुनी गई भारत की प्लेइंग इलेवन

बल्लेबाजों का कहर

इंग्लैंड (England) की यह बल्लेबाजी किसी तूफान से कम नहीं थी। 335 ओवरों तक चले इस बल्लेबाजी प्रदर्शन के बाद इंग्लैंड ने 903 रन बनाकर अपनी पारी घोषित कर दी। इस दौरान ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजी पूरी तरफ विफल रही। बिल ओ’रेली और फ्लीटवुड-स्मिथ जैसे नामी गेंदबाज भी इंग्लैंड के बल्लेबाजों को रोक नहीं पाए।

इंग्लैंड ने एकतरफा अंदाज से जीता मुकाबला

जब ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी की बारी आई, तो इंग्लैंड (England) के गेंदबाजों ने भी जमकर कहर बरपाया। पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया की टीम। महज 201 रन पर ही सिमट गई और फॉलो-ऑन के बाद दूसरी पारी में तो हाल इतना खराब था कि टीम सिर्फ 123 रनों पर ही ढेर हो गई। इंग्लैंड ने यह मुकाबला एक पारी और 579 रन से एकतरफा अंदाज से जीत लिया, जो आज भी टेस्ट इतिहास की सबसे बड़ी जीतो में से एक है।  यह मुकाबला क्रिकेट इतिहास का वो सुनहरा अध्याय है, जिसने दिखाया कि जब इंग्लिश बल्लेबाज ले में आते हैं, तो दुनिया की कोई भी गेंदबाजी उन्हें रोक नहीं सकती।

यह भी पढ़ें: 4,4,4,4,4,4,6,6….भारत को मिला हार्दिक से भी तगड़ा ऑलराउंडर, 10 विकेट लेकर बल्ले से भी जड़े 55 रन

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...