England Tour: भारतीय क्रिकेट में अब वह दौर लौटता दिख रहा है, जब घरेलू स्तर पर लगातार प्रदर्शन करने वालों को सीनियर टीम में जगह दी जा रही है। हाल ही में इंग्लैंड दौरे के लिए इंडिया A की टीम में चुने गए 5 खिलाड़ी भारतीय सीनियर टीम में शामिल होंगे।
इन पांचों खिलाड़ियों ने घरेलू क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन किया है और अब सीधा इंडिया A के बाद भारतीय टीम में जाने के लिए तैयार हैं।
England Tour पर भरोसेमंद खिलाड़ियों को मिला इनाम
हम जिन पांच खिलाड़ियों की बात कर रहे हैं, वो अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर. ध्रुव जुरेल, सरफराज खान और शार्दुल ठाकुर हैं। इन पांचों खिलाड़ियों को इंग्लैंड दौरे (England Tour) के लिए इंडिया ए टीम में शामिल किया गया है।
बंगाल के ओपनर अभिमन्यु ईश्वरन को इंग्लैंड दौरे (England Tour) पर इंडिया A की कप्तानी सौंपी गई थी, जो उनके भरोसेमंद प्रदर्शन का इनाम है। उन्होंने 101 फर्स्ट क्लास मैचों में 7674 रन बनाए हैं, जिसमें 27 शतक और 29 अर्धशतक शामिल हैं।
अभिमन्यु ईश्वरन ने लिस्ट ए क्रिकेट में भी उनके नाम 3857 रन हैं। उन्हें बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए बी टीम इंडिया में शामिल किया गया था और अब लंबे इंतज़ार के बाद इंग्लैंड दौरे (England Tour) पर इंडिया ए के बाद सीनियर टीम में उन्हें जगह मिलने के पूरे आसार हैं।
यह भी पढ़ें-पाकिस्तान की वजह से BCCI ने लिया बड़ा फैसला, एशिया कप 2025 में नहीं खेलेगी टीम इंडिया
करुण नायर की दूसरी पारी, शतक पर शतक
ट्रिपल सेंचुरी वाले करुण नायर ने 2024-25 के घरेलू सीजन में खुद को फिर से साबित किया है। इंग्लैंड दौरे (England Tour) पर वह इंडिया ए टीम के सदस्य हैं। उन्होंने रणजी ट्रॉफी में विदर्भ के लिए 863 रन बनाए और पूरे सीजन में 1600 से ज्यादा रन ठोके, जिनमें 9 शतक शामिल हैं।
करुण नायर ने इंग्लैंड में नॉर्थम्पटनशर की ओर से भी शानदार बल्लेबाज़ी की। निरंतर प्रदर्शन के चलते अब उन्हें भी इंग्लैंड दौरे (England Tour) पर इंडिया ए के बाद सीनियर टीम में वापसी का मौका मिल सकता है।
जुरेल, सरफराज और शार्दुल फिर से हुए चर्चित
ध्रुव जुरेल ने अपने पहले ही चार टेस्ट मैचों में 202 रन बनाकर सभी का ध्यान खींचा है। आईपीएल 2025 में भी उन्होंने 150 से ऊपर के स्ट्राइक रेट से 302 रन बनाए। वहीं, सरफराज खान ने 6 टेस्ट मैचों में 371 रन बनाए हैं और घरेलू क्रिकेट में भी उनका दबदबा कायम है।
शार्दुल ठाकुर ने 2024-25 रणजी सीजन में मुंबई के लिए खेलते हुए 505 रन बनाए, जिसमें एक शतक और चार अर्धशतक शामिल हैं। वे टीम के दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे, जिसके बाद उन्हें इंग्लैंड दौरे (England Tour) पर इंडिया ए की टीम में शामिल किया गया।
रणजी में गेंदबाजी में भी उनका रिकॉर्ड शानदार है-19 टेस्ट पारियों में 31 विकेट। ऑलराउंड विकल्प के तौर पर टीम इंडिया में उनकी वापसी अब लगभग तय मानी जा रही है। शार्दुल इंग्लैंड दौरे (England Tour) पर इंडिया ए के टीम में हैं और अब सीनियर टीम के लिए तैयार हैं।
यह भी पढ़ें-टेस्ट से संन्यास लेने के बाद टीम इंडिया से नहीं खेलेंगे विराट कोहली, इंग्लैंड में लगाएंगे चौके-छक्के