Video: 12 चौके, 7 छक्के, 41 गेंदों में जड़े 113 रन, टी20 ब्लास्ट में विकेटकीपर ने गेंदबाजों पर ढाया कहर, फिर ऐसे मनाया जश्न 

टी20 ब्लास्ट: इंडियन प्रीमियर लीग के ही तरह इस समय इंग्लैंड में भी टी20 ब्लास्ट खेला जा रहा है जहां कई सारे देश के खिलाड़ी एक साथ खेलते हुए नजर आ रहे है । इस लीग में इस समय काफी सारे रोमांचक मैच देखने को मिल रहे है जिसमे से कल बुधवार को ग्लेमर्गन और मिडलसेक्स के बीच मुकाबला खेला गया जिसमें ग्लेमर्गन ने मिडलसेक्स को हरा दिया । ग्लेमर्गन के इस जीत में सबसे अहम भूमिका कोच क्रिस कुक ने निभाया जिन्होंने शतकीय पारी खेली । जिसका एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

ग्लेमर्गन के लिए कोच ने मारा शतक

Video: 12 चौके, 7 छक्के, 41 गेंदों में जड़े 113 रन, टी20 ब्लास्ट में विकेटकीपर ने गेंदबाजों पर ढाया कहर, फिर ऐसे मनाया जश्न 

आपको ये सुनकर काफी चौक गए होंगे लेकिन ये बात बिल्कुल सच है कि ग्लेमर्गन के तरफ से सेकंड डिवीजन के कोच क्रिस कुक ( Chris Cook ) ने शतकीय पारी खेली और टीम के जीत में सबसे अहम भूमिका निभाई । उन्होंने कल खेले गए मैच में 41 गेंदों का सामना किया जिसमें उन्होंने 12 चौके और 7 छक्के के मदद से नाबाद 113 रनों की शानदार पारी खेली। इस पारी के मदद से ग्लेमर्गन की टीम अपनी निर्धारित 20 ओवरों में 238 रनो का एक बड़ा स्कोर खड़ा करने पर कामयाब रही ।

सेकंड डिवीजन में कोच है क्रिस कुक

Video: 12 चौके, 7 छक्के, 41 गेंदों में जड़े 113 रन, टी20 ब्लास्ट में विकेटकीपर ने गेंदबाजों पर ढाया कहर, फिर ऐसे मनाया जश्न 

ग्लेमर्गन के विकेटकीपर बल्लेबाज क्रिस कुक साउथ अफ्रीका से तालुक रखते है और वो बचपन से ही इंग्लैंड में ही बस गए है । वो फर्स्ट डिवीजन में क्रिकेट खेलने के साथ साथ वो सेकंड डिवीजन की एक टीम को कोचिंग भी करते है । इसी कारण काफी लोग उनके इस पारी को देखकर हैरान रह गए थे । इस सीजन में इसके अलावा और भी कई मैचों में क्रिस कुक ने अपनी टीम के लिए अंतिम ओवरों में अच्छी पारी खेली है जिसके वजह से वो टीम के मुख्य सदस्य में से एक है ।

अच्छी शुरूवात के बाद भी हारी मिडलसेक्स की टीम

Video: 12 चौके, 7 छक्के, 41 गेंदों में जड़े 113 रन, टी20 ब्लास्ट में विकेटकीपर ने गेंदबाजों पर ढाया कहर, फिर ऐसे मनाया जश्न 

239 रनो के विशाल स्कोर का पीछा करने उतरी मिडिल सेक्स के टीम के लिए उनके सलामी बल्लेबाजों ने काफी अच्छी शुरूवात दिलाई और उन्होंने पहले विकेट के लिए ही 100 से ज्यादा रन जोड़ दिया लेकिन जैसे ही दोनो सलामी बल्लेबाज आउट हुए ग्लेमर्गन ने मैच अपने हाथ से फिर जाने नही दिया और उन्होंने मिडलसेक्स के टीम को महज 208 रन पर ही रोक दिया और टीम 30 रनो से मैच अपने नाम कर ली । इस जीत के साथ ग्लेमर्गन साउथ ग्रुप में तीसरे पायदान पर पहुंच गई ।

यहां देखें वीडियो