Erin Burns Displayed An Astonishing Effort In Field Wbbl09

WBBL 2023: ऑस्ट्रेलिया में चल रहे वीमेंस बिग बैश लीग (WBBL 2023) में 31 अक्टूबर को पर्थ स्कॉर्चर्स और सिडनी सिक्सर्स के बीच मुकाबला खेला गया। इस मैच को पर्थ स्कॉर्चर्स की टीम ने 36 रनों से जीत लिया। मुकाबले की अगर बात करें तो पर्थ स्कॉर्चर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले खेलकर उन्होंने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 166 रनों का स्कोर खड़ा किया। जवाब में सिडनी सिक्सर्स की पूरी पारी 20 ओवर में 130 रन ही बना सकी। इस मैच के दौरान सिडनी सिक्सर्स की ओर से एक कमार की फील्डिंग का मुजायरा देखने को मिला। उनकी टीम की तरफ से ऐरिन बर्न्स ने (Erin Burns) ने बाउंड्री पर हवा में छलांग लगाकर एक छक्का बचाया।

क्रिकेट इतिहास की बेहतरीन फील्डिंग

Wbbl 2023
Wbbl 2023

वीमेंस बिग बैश लीग (WBBL 2023) में पर्थ स्कॉर्चर्स और सिडनी सिक्सर्स की भिड़ंत हुई। इस मुकाबले में पर्थ स्कॉर्चर्स की बैटिंग के दौरान क्रिकेट इतिहास की बेहतरीन फील्डिंग देखने को मिली। दरअसल पर्थ स्कॉर्चर्स की टीम की बल्लेबाज ऐलाना किंग ने हवा में एक शॉट लगाया। बाउंड्री पर खड़ी ऐरिन बर्न्स ने (Erin Burns) ने पहले गेंद को छक्का जाने से रोका। फिर जब देखा कि गेंद सीमा रेखा से बाहर जा रही है, तब उन्होंने हवा में छलांग लगा दी और गेंद को वापस बाउंड्री के अंदर फेंका। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

यह भी पढ़ें: श्रीलंका के खिलाफ मैच से बाहर हुए रोहित शर्मा, हार्दिक-केएल राहुल नहीं बल्कि इस खिलाड़ी को मिली टीम इंडिया की कप्तानी

पर्थ स्कॉर्चर्स ने सिडनी सिक्सर्स को दी शिकस्त

पर्थ स्कॉर्चर्स और सिडनी सिक्सर्स वीमेंस बिग बैश लीग (WBBL 2023) में एक दूसरे के खिलाफ खेलने उतरी। सिक्का उछला और पर्थ स्कॉर्चर्स की टीम के पक्ष में गिरा। उन्होंने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले खेलकर उन्होंने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 166 रनों का स्कोर खड़ा किया। जवाब में सिडनी सिक्सर्स की पूरी पारी 20 ओवर में 130 रन ही बना सकी। सिडनी की तरफ से कप्तान ऐलिस पेरी ने शानदार अर्धशतक लगाया। हालांकि उन्हें छोड़ अन्य कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे। पर्थ स्कॉर्चर्स ने 36 रनों से इस मैच को अपने नाम कर लिया।

 

हार्दिक पांड्या की जीवनी, उम्र, पत्नी, रिकॉर्ड, नेटवर्थ, फैमिली और करियर से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें

"