Cheteshwar Pujara: टीम इंडिया के अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) के लिए पिछला कुछ समय अच्छा नहीं गुजरा है। उन्हें वेस्टइंडीज दौरे पर टीम में शामिल नहीं किया गया। दरअसल वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में उनके बल्ले से रन नहीं निकले। इसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ा और टीम इंडिया से उनकी छुट्टी कर दी गई। हालांकि इसके बावजूद उन्होंने हौसला नहीं खोया और घरेलू क्रिकेट खेलने का फैसला किया। दलीप ट्रॉफी में वेस्ट जोन की तरफ से खेलते हुए चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने शानदार शतक ठोक दिया।
चेतेश्वर पुजारा ने दलीप ट्रॉफी में लगाया शतक
दलीप ट्रॉफी का पहला सेमीफाइनल वेस्ट जोन और सेंट्रल जोन के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। टॉस जीता था वेस्ट जोन की टीम ने और उन्होंने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले खेलकर वेस्ट जोन की टीम ने 220 रन बनाए। इसके जवाब में सेंट्रल जोन की टीम 128 रनों पर सिमट गई। वहीं दूसरी पारी में खेलते हुए वेस्ट जोन की टीम ने 9 विकेट के नुकसान पर 292 रन बना लिए थे की तभी बारिश ने खलल डाल दिया। दाएं हाथ के बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 133 रनों की पारी खेली।
मजबूत स्थिति में वेस्ट जोन की टीम
वेस्ट जोन दलीप ट्रॉफी के पहले सेमीफाइनल में मजबूत स्थिति में नजर आ रही है। उन्होंने 384 रनों की बढ़त बना ली है। उनकी टीम की तरफ से चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने बेहतरीन बल्लेबाजी का नमूना पेश किया। चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने 278 गेंदों का सामना कर 133 रन बना लिए। उन्होंने अपनी इस पारी में 14 चौके और एक छक्का लगाया। इस पारी की बदौलत चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने टीम में वापसी करने की दावेदारी पेश की।
इंग्लैंड में स्टीव स्मिथ की माँ के साथ हुई गंदी हरकत, तो स्मिथ ने अचानक उठाया ये बड़ा कदम