Faf du Plessis: इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास की सबसे अनलकी टीम का जिक्र होगा तो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर यानि आरसीबी का नाम सबसे ऊपर आएगा। अनलकी इसलिए, क्योंकि यह टीम अब तक एक बार भी ट्रॉफी जीतने में नाकाम रही है। इस साल आईपीएल के 16 वें संस्करण में भी उनके खराब प्रदर्शन का दौर जारी रहा। फाफ डुप्लेसिस (Faf du Plessis) की अगुवाई में आरसीबी आईपीएल 16 में प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई भी नहीं कर सकी। ऐसे में अगले आईपीएल में डुप्लेसिस की कप्तानी से छुट्टी होने की संभावना जताई जा रही है।
आईपीएल 16 में कुछ ऐसा रहा आरसीबी का प्रदर्शन

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए आईपीएल खिताब का सूखा इस साल भी बरकरार रहा। आईपीएल 2023 में उनकी टीम के प्रदर्शन की अगर बात करें तो आरसीबी की टीम ने अपने 14 मुकाबलों में 7 में जीत हासिल की, जबकि 7 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। 14 अंकों के साथ वह अंक तालिका में 6ठे पायदान पर मौजूद रहे। फाफ डुप्लेसिस (Faf du Plessis) के नेतृत्व में आरसीबी एक बार फिर प्लेऑफ में क्वालिफाई करने में नाकाम रही। इस तरह उनका खिताब जीतने का इंतजार एक साल और बढ़ गया।
यह भी पढ़ें: “सबने बेहद खराब…” हार के बाद फूटा शाकिब अल हसन का गुस्सा, खुद को छोड़ पूरी टीम को ठहराया जिम्मेदार
फाफ डुप्लेसिस को छोड़नी होगी आरसीबी की कप्तानी

लगातार दूसरे साल आरसीबी की कप्तानी करने वाले फाफ डुप्लेसिस (Faf du Plessis) इस टीम को खिताब नहीं जिता सके। अगले साल यानि आईपीएल 2024 में वह कप्तानी छोड़कर संन्यास की घोषणा कर सकते हैं। इसका सबसे बड़ा कारण उनकी फिटनेस है। गौरतलब है कि 39 वर्षीय इस खिलाड़ी ने बीते दिन कैरेबियन प्रीमियर लीग को आधे में ही छोड़कर अपनी कोहनी की सर्जरी करवाई।
उनकी काफी उम्र भी हो गई और इस उम्र में फिटनेस साथ न दे तो खिलाड़ी का करियर खत्म हो जाता है। वह पूरी तरह से फिट नहीं पाते हैं तो शायद डुप्लेसिस (Faf du Plessis) अगले साल आईपीएल के साथ-साथ अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से भी संन्यास ले सकते हैं। उनकी जगह अगले सीजन में ग्लेन मैक्सवेल टीम की कप्तानी का दायित्व संभाल सकते हैं।