Faf du Plessis: मुंबई इंडियंस और आरसीबी के बीच चिन्नास्वामी स्टेडियम में हुए मुकाबले में आरसीबी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 8 विकेट से जीत दर्ज कर ली है। इस मुकाबले में आरसीबी के कप्तान डुप्लेसिस ने हर मोर्चे पर अपनी टीम की शानदार तरीके से अगुवाई की और उनके शानदार प्रदर्शन की वजह से उन्हें मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया। मुंबई इंडियंस ने इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए तिलक की शानदार पारी की बदौलत 172 रनों का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य खड़ा किया लेकिन आइए आपको बताते है फाफ डुप्लेसिस जो आरसीबी के कप्तान है उन्होंने पहली गेंद से ही कैसे अपने इरादे स्पष्ट कर दिए और कप्तानी पारी खेलते हुए अपनी टीम को जीत दिला दी।
फाफ डु प्लेसिस ने कप्तानी पारी खेलने के बाद दिया यह बयान
मुंबई के खिलाफ 172 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी को एक अच्छी शुरुआत की जरूरत थी और उसके कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने सामने से आकर अगुवाई करते हुए मात्र 43 गेंदों में 75 रनों की दमदार पारी खेली। अपनी पारी में 170 के स्ट्राइक रेट से इस खिलाड़ी ने 6 छक्के और 5 चौके लगाए जिसकी बदौलत आरसीबी ने मात्र 17वे में ही अपने इस लक्ष्य को हासिल कर लिया। फाफ डू प्लेसिस की इस दमदार पारी के लिए उन्हें मैन आफ द मैच के खिताब से नवाजा गया और आइए आपको बताते हैं अपनी टीम को जीत दिलाने के बाद मैन ऑफ द मैच बने इस खिलाड़ी ने क्या बयान दिया।
जेसन होल्डर ने लपका IPL 2023 का बेस्ट कैच, 3 सेकंड तक हवा में रहकर लपकी गेंद, वायरल हुआ VIDEO
मैन ऑफ द मैच बनाने के बाद फाफ डु प्लेसिस ने कहा
फाफ डू प्लेसिस ने अपनी पारी के बारे में बात करते हुए कहा कि,
“जिस तरह से हमने शुरुआत की, उससे अच्छा लगा। पावरप्ले में, सिराज की लय शानदार थी और उन्होंने टोन सेट किया। पूरी पारी के दौरान हमारे गेंदबाज योजनाओं पर टिके रहे। जाहिर तौर पर आखिरी 2-3 ओवरों में कुछ सुधार करने की जरूरत है। और वह दूसरी पारी यदि आप जानना चाहते हैं कि किसी लक्ष्य का पीछा कैसे करना है, तो आप ऐसा ही करते हैं। यदि आप गेंद से गति ले लेते हैं तो खेलना बहुत आसान नहीं था और स्पिनरों के लिए इस पिच में काफी कुछ था लेकिन एक बल्लेबाज के रूप में अगर आप अच्छी स्थिति में होते तो आप रन बना सकते थे।
मैं यहां घरेलू खिलाड़ी के तौर पर पहली बार खेल रहा हूं और विराट कोहली बेहद खास खिलाड़ी है और उनके साथ बल्लेबाजी भी करना बेहद खास है। उनके अंदर गजब की ऊर्जा है। आपको युवाओं के साथ रहना होगा, मैं अभी भी कड़ी मेहनत करता हूं ताकि मैं युवा दिनों में घूमने में सक्षम हो सकूं। इससे जो आत्मविश्वास मिलता है, हम सभी आत्मविश्वास से भरे खिलाड़ी हैं। एक टीम के तौर पर यह शुरुआत हमारे लिए बहुत बड़ी होगी।”
यह भी पढ़ें: VIDEO: रीस टॉप्ले की150 की रफ्तार के आगे कैमरून ग्रीन हुए क्लीन बोल्ड, मुंबई इंडियंस को लगा करोड़ों का चूना