RCB: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की टीम आईपीएल में अभी तक एक भी ट्रॉफी नहीं जीत सकी है। ऐसे में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) ने आईपीएल 2024 की तैयारी अभी से शुरू कर दी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक आरसीबी (RCB) अपने कोचिंग स्टाफ में तो कुछ बड़े बदलाव करने ही वाला है, साथ ही अब एक ओर बड़ी खबर सामने आ रही है। इसके अनुसार तो टीम के नियमित कप्तान फाफ डू प्लेसिस (Faf du Plessis) अपने कप्तानी के पद इस्तीफा देने को तैयार है और इसका कारण इस सीजन में मिली शर्मनाक हार को ही बताया जा रहा है।
फाफ डू प्लेसिस ने लिया कप्तानी छोड़ने का फैसला

आपको बताते चलें कि कई बड़ी रिपोर्ट्स में भी इस तरह का दावा किया गया है कि फाफ डू प्लेसिस (Faf du Plessis) अब आरसीबी (RCB) की कप्तानी छोड़ सकते हैं और उनके स्थान पर फ्रेंचाईजी नया कप्तान भी तलाश रही है। फाफ डू प्लेसिस (Faf du Plessis) इसलिए भी टीम की कप्तानी छोड़ना चाहते हैं क्योंकि टीम ने इस सीजन में उनके अनुसार प्रदर्शन नहीं किया। अपना आखरी लीग मैच हारने के बाद भी उन्होंने टीम के कुछ खिलाड़ियों पर सवाल खड़े किए थे।
वहीं खबर यह भी कि फाफ डू प्लेसिस (Faf du Plessis) के कप्तानी छोड़ने के बाद फ्रेंचाईजी फिर से एक बार विराट कोहली को कप्तान बना सकती है। इस दावे का एक कारण यह भी कि टीम के लिए विराट कोहली (Virat Kohli) ने इसी सीजन में कुछ मैचों में कप्तानी की थी। उस दौरान नियमित कप्तान फाफ डू प्लेसिस (Faf du Plessis) पीठ की चोट के चलते फील्डिंग करने नहीं आ सकते थे। जिसके कारण विराट कोहली को ये जिम्मेदारी उठानी पड़ी।
अपने कोच को पहले ही हटा चुकी है RCB

गौरतलब है कि आरसीबी ने टीम डायरेक्टर माइक हेसन तथा कोच संजय बांगर के कॉन्ट्रैक्ट को रिन्यू नहीं किया है। आरसीबी (RCB) ने संकेत दिया कि किसी भी निर्णय पर पहुंचने से पहले उनके प्रदर्शन को अब से गंभीरता से देखा जायेगा। फ्रेंचाइजी ने अपने एक बयान में कहा कि आरसीबी के साथ उनका कॉन्ट्रैक्ट अब भी बरकरार है। टीम अब भी समीक्षा के दौर से गुजर रही है। यदि कोई ऐलान होता है तो हम जानकारी बाहर ले आएंगे। माइक हेसन 2019 में फ्रेंचाइजी से जुड़े थे और साइमन काटिच के आईपीएल 2022 से पहले व्यक्तिगत कारणों से हटने के बाद संजय बांगड़ को यह जिम्मेदारी दी गई थी।
इसे भी पढ़ें:-
साउथ अफ्रीका के खिलाफ अगरकर ने चुनी 15 सदस्यीय टीम, रोहित-विराट बाहर, जसप्रीत बुमराह कप्तान
आईपीएल में कभी नहीं की कप्तानी, फिर भी BCCI ने इन 3 खिलाड़ियों को बनाया भारत का कप्तान