World Cup 2023: क्रिकेट के जिस सबसे बड़े टूर्नामेंट का इंतजार तमाम फैंस करते हैं वो इस साल भारत में खेला जाने वाला है। दरअसल हम बात कर रहे हैं आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) की जो चार साल पर इस साल खेला जाएगा। अक्टूबर-नवंबर में होने वाले क्रिकेट के इस महाकुंभ में दुनिया की 10 सर्वश्रेष्ठ टीमें हिस्सा लेंगी और प्रतियोगिता करेंगी। बता दें कि श्रीलंका और नीदरलैंड विश्व कप में क्वालिफाई करने वाली वो दो आखिरी टीमें बनी थी। इसी बीच पूर्व साउथ अफ्रीकी कप्तान फाफ डुप्लेसिस (Faf du Plessis) ने वर्ल्ड कप की सबसे बड़ी दावेदार टीमों की भविष्यवाणी की है। आइए विस्तार से जानते हैं।
इस दिन होगा आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 का आगाज़

आईसीसी का सबसे बड़ा इवेंट यानि वर्ल्ड कप (World Cup 2023) का इस साल आयोजन होना है। भारत इसकी मेजबानी करने जा रहा है। 5 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में इसका आगाज़ होना है। पहले मुकाबले में पिछली साल की दो फाइनलिस्ट टीमें, गत विजेता इंग्लैंड व न्यूजीलैंड आमने-सामने होंगी। करीब डेढ़ महीने तक चलने वाले क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट का फाइनल 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। पिछली बार साल 2011 में भारत में विश्व कप (World Cup 2023) आयोजित किया गया था। तब महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया चैंपियन बनी थी और श्रीलंका को हराकर खिताब जीता था।
यह भी पढ़ें: नेपाल के खिलाफ मैच से पहले टीम इंडिया के लिए आई बुरी खबर, इस बड़ी वजह से मैच हुआ रद्द!
फाफ डुप्लेसिस ने वर्ल्ड कप के दावेदारों की भविष्यवाणी की

दुनिया के कोने-कोने में जितने भी क्रिकेट फैंस हैं, वो आगामी आईसीसी वर्ल्ड (World Cup 2023) के इंतजार होंगे। इस टूर्नामेंट के आगाज़ में अब करीब एक महीने का समय रह गया है। पिछली बार 20219 में विश्व कप खेला गया था और तब इंग्लैंड ने ट्रॉफी जीती थी। देखना है इस बार यह करिश्मा कौन सी टीम कर दिखाएगी। बीते दिन साउथ अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर फाफ डुप्लेसिस (Faf du Plessis) ने वर्ल्ड कप की सबसे 3 बड़ी दावेदार टीमों की भविष्यवाणी की। उन्होंने साउथ अफ्रीका को सबसे मजबूत टीम बताया। इसके अलावा उन्होंनें कहा कि टीम इंडिया को उन्हीं के घर में हराना बेहद मुश्किल होगा। इसके अलावा डुप्लेसिस ने आईसीसी टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया के दबदबे की भी चर्चा की। एक इंटरव्यू के दौरान फाफ ने कहा,
“मुझे लगता है कि दक्षिण अफ्रीका के पास वास्तव में एक अच्छी टीम है। घरेलू परिस्थितियों में भारत जैसी टीम से पार पाना कठिन होगा। दूसरी टीम जिसे आप कभी भी खारिज नहीं कर सकते, वह ऑस्ट्रेलिया है, जो आईसीसी टूर्नामेंट में इतनी सफल रही है।”