Faf Du Plessis:राजस्थान और आरसीबी के बीच रविवार को बहुत ही अहम मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में दोनों ही टीमों के लिए जीत दर्ज करना बेहद जरूरी था। इस अहम मुकाबले में आरसीबी की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 171 रन बनाए। आरसीबी की तरफ से ग्लेन मैक्सवेल और कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने शानदार शतकीय पारी खेली। 172 रनों के लक्ष्य के जवाब में राजस्थान पहले ओवर से ही दबाव में आ गई जब आरसीबी के गेंदबाजों ने राजस्थान की हालत खराब कर दी।
राजस्थान को हराकर आरसीबी ने प्लेऑफ की उम्मीद रखी कायम
राजस्थान के खिलाफ आरसीबी ने एकतरफा अंदाज में 112 रनों से जीत दर्ज की। इस मुकाबले में फाफ (Faf Du Plessis) ने पहले तो शानदार कप्तानी पारी खेली और उसके बाद उन्होंने गेंदबाजों में भी शानदार तरीके से बदलाव किए हैं। इस हार के बाद राजस्थान की उम्मीद लगभग समाप्त हो गई है और आरसीबी ने अपने कदम प्लेऑफ की तरफ बढ़ा दिए है।
आरसीबी के कप्तान ने जीत के बाद कहीं यह बात
फाफ डू प्लेसिस की अगुवाई में आरसीबी ने राजस्थान के खिलाफ इस सीजन में अपनी छठी जीत दर्ज कर ली। इस मुकाबले में मिली जीत के बाद फाफ ने कहा “वास्तव में हमारे एनआरआर के लिए अच्छा है। कठिन पिच। हमने पहले बल्लेबाजी की और परिस्थितियों का आकलन किया। हमने पावरप्ले में बल्लेबाजी की और सोचा कि 160 अच्छा स्कोर होगा। 15वें ओवर तक हमने अच्छा सेट अप किया है। लेकिन हम अंत में गति परिवर्तन को भुनाने में सफल रहे। अच्छा काम। ब्रेसवेल हफ्ते के हर दिन इस पर गेंदबाजी करना चाहेंगे। हमें बाएं हाथ के स्पिनर की जरूरत थी। हो सकता है शाहबाज एक विकल्प हो सकते थे। कलाई की स्पिन एक हमलावर विकल्प हो सकता था। उम्मीद है कि हम इसे चिन्नास्वामी में आखिरी गेम के लिए सेट कर सकते हैं। टीम के लिए आज का दिन अच्छा रहा। उन्हें आखिरी दो मैचों में जाने के लिए इस आत्मविश्वास की जरूरत थी।आरसीबी इस जीत के बाद अगर अपने आने वाले दोनों मुकाबलों में जीत दर्ज कर लेती हैं तब वह प्लेऑफ में पहुंचने की पुख्ता दावेदारी पेश कर सकेगी। जिसकी उम्मीद अब आरसीबी के कप्तान फाफ को भी है।