WPL 2024 : महिला प्रीमियर लीग 2024 के पहले चरण के मुकाबले एम चिन्नास्वामी स्टेडियम बेंगलुरू में खेले गए जा रहे है। डब्ल्यूपीएल के दूसरे सत्र के छठे मैच में मुंबई इंडियंस और यूपी वॉरियर्ज की टीम आमने-सामने थी। इस मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए एलिसा हीली की अगुवाई वाली यूपी की टीम ने मुंबई इंडियंस को 6 विकेट से मात दे दिया। इस मैच के दौरान एक फैंस सुरक्षा घेरे को पार कर स्टेडियम में जा घुसा,और यूपी वॉरियर्ज की कप्तान एलिसा हीली (Alysa Healy) से जा भिड़ा,इस घटनाक्रम की तसिवरीं सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।
WPL 2024 : मैदान पर ही एलिसा हीली से जा भिड़ा फैन

महिला प्रीमियर लीग 2024 (WPL 2024) के छठे मैच में मुंबई इंडियंस और यूपी वॉरियर्ज (MI vs UPW) का मैच खेला जा रहा था। मैच में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी और इसी पारी के अंतिम ओवर के दौरान एक फैन सुरक्षा घेरे को पार कर आरसीबी की जर्सी लिए बीच मैदान पर जा घुसा। इससे पहले की वह पिच खराब करें यूपी वॉरियर्ज (UP Warriorz) टीम की कप्तान एलिसा हिली (Alysa Healy) ने उसे रोक दिया। उसके बाद सुरक्षाकर्मी उस व्यक्ति को पकड़कर मैदान से बाहर ले गए। इस पूरे घटनाक्रम की तस्वीरें सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रही है।
देखे तस्वीरें,
Bengaluru: A fan invades the pitch, approaching UP Warriorz captain Alyssa Healy during the Mumbai Indians and UP Warriorz WPL match in Bengaluru on Wednesday pic.twitter.com/vmjLhS1WOG
— IANS (@ians_india) February 28, 2024
ऐसा रहा मैच का हाल

महिला प्रीमियर लीग 2024 (WPL 2024) के छठे मैच में गत विजेता मुंबई इंडियंस और यूपी वॉरियर्ज (MI vs UPW) की टीम आमने-सामने थी। पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस की टीम ने हिली मैथ्यूज के 55 रनों की शानदार पारी और अन्य बल्लेबाजों के उपयोगी योगदान की बदौलत 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 161 रन बनाए।
161 रनों के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी यूपी वॉरियर्ज की टीम ने किरण नवगिरे के 57 रनों की शानदार प[आरी और ग्रेस हैरिस के 17 गेंदों में 38 रनों की तेजतर्रार नाबाद पारी की बदौलत 16.3 ओवर में ही इस लक्ष्य को हासिल कर लिया है। इस टूर्नामेंट में यूपी वॉरियर्ज की यह पहली जीत थी,जबकि मुंबई इंडियंस को 3 मैचों में पहली हार झेलनी पड़ी।