Video: स्टेडियम में दर्शकों ने लगाए धोनी, धोनी के नारे, फिर आखिरी ओवर में खेली सिर्फ एक गेंद, वीडियो हुआ वायरल

Ms Dhoni:आईपीएल की दो सबसे लोकप्रिय टीम चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम सोमवार को एक दूसरे से एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में मुलाकात कर रही है। इस मुकाबले का लोगों को बेसब्री से इंतजार था क्योंकि इस बात के कयास लगाए जा रहे हैं कि धोनी अपने करियर में आखिरी बार विराट कोहली के खिलाफ खेलते नजर आएंगे और इसी वजह से मैदान में उन्हें देखने के लिए तकरीबन 50000 दर्शक पहुंचे हुए थे। इस मुकाबले में आरसीबी के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया लेकिन चेन्नई के बल्लेबाजों ने पहली गेंद से ही आरसीबी के गेंदबाजों का धागा खोल दिया। दूसरा विकेट जैसे ही चेन्नई का अजिंक्य रहाणे के रूप में गिरा तब सभी लोग धोनी का नाम पुकारने लगे और उन्हें मैदान पर लाने की मांग करने लगे।

महेंद्र सिंह धोनी का इंतजार करते नजर आए दर्शक

Video: स्टेडियम में दर्शकों ने लगाए धोनी, धोनी के नारे, फिर आखिरी ओवर में खेली सिर्फ एक गेंद, वीडियो हुआ वायरल

आरसीबी और चेन्नई के बीच में चल रहे मुकाबले में जब दूसरे विकेट के रूप में अजिंक्य रहाणे 90 के स्कोर पर आउट हुए तब हर किसी को यह उम्मीद थी कि अब चौथे नंबर पर जरूर महेंद्र सिंह धोनी (Ms Dhoni) बल्लेबाजी करने के लिए आएंगे लेकिन चौथे नंबर पर धोनी ने खुद को ना उतारकर शिवम दुबे को बल्लेबाजी के लिए भेजा जिन्होंने मात्र 25 गेंदों में शानदार 52 रनों की पारी खेली। सिर्फ यही नहीं तीसरा विकेट गिरने के बाद भी धोनी खुद नहीं आए और धोनी बल्लेबाजी करने के लिए आठवें नंबर पर उतरे।

महेंद्र सिंह धोनी ने खेला सिर्फ एक बॉल

Video: स्टेडियम में दर्शकों ने लगाए धोनी, धोनी के नारे, फिर आखिरी ओवर में खेली सिर्फ एक गेंद, वीडियो हुआ वायरल

बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में दर्शक पहली गेंद से ही महेंद्र सिंह धोनी के नारे लगते नजर आ रहे थे। दरअसल हर कोई अपने इस जांबाज खिलाड़ी को क्रिकेट के मैदान पर देखना चाह रहा था और हर कोई चाहता था कि धोनी एक बड़ा शॉट लगाकर अपने फैंस को खुश कर दें लेकिन धोनी (Ms Dhoni)लगातार खुद को बैटिंग क्रम में नीचे लाते गए और अपने से पहले उन्होंने मोईन अली और रविंद्र जडेजा को उतारा। हालांकि संयोग से आखिरी ओवर में रविंद्र जडेजा चौथी गेंद पर आउट हो गए और उसके बाद धोनी जब बल्लेबाजी करने के लिए उतरे तब उन्होंने मात्र 1 गेंद का सामना किया और 1 रन बनाकर नाबाद रहे लेकिन अपने इस दिग्गज खिलाड़ी को मैदान पर आया हुआ देखकर दर्शक भी बहुत खुश हो गए।

धोनी का नारा लगाते नजर आए फैंस देखे वीडियो