Fans-Got-Big-Shock-Before-England-Series-This-Player-Of-Team-India-Decided-To-Retire

Team India: भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) को अगले महीने इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है, जिसके लिए टीम इंडिया का ऐलान किया जा चुका है, लेकिन इस सीरीज से पहले भारतीय क्रिकेट टीम को एक जोरदार झटका लगता नजर आ रहा है, क्योंकि एक खिलाड़ी ने अचानक अपने संन्यास से क्रिकेट जगत में अलग चर्चा शुरू कर दी है.

लगातार कई प्रयास करने के बावजूद भी जब टीम इंडिया (Team India) में इस खिलाड़ी के लिए मौका नहीं बन पाया, तब थक हारकर इस खिलाड़ी ने क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान किया. हम आज एक ऐसे धुरंधर खिलाड़ी की बात कर रहे हैं जिसका डोमेस्टिक क्रिकेट में करियर तो दमदार रहा लेकिन भारत की जर्सी में खेलने का मौका नहीं मिल पाया.

Team India: इंग्लैंड सीरीज से पहले फै़स को मिला बड़ा झटका

Team India

एक तो अगले महीने टीम इंडिया (Team India) को इंग्लैंड का दौरा करना है, उससे पहले एक युवा खिलाड़ी ने अपने संन्यास से हर किसी को हैरान कर दिया है. हम यहां जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं प्रियांक पांचल है, जिन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी. 35 वर्षीय इस खिलाड़ी ने अपने करियर में लगभग 9000 रन बनाए हैं जिन्होंने गुजरात के लिए फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने का काम किया है

जिसमें केरल के खिलाफ सेमीफाइनल में 148 रन की खेली गई तूफानी पारी भी शामिल है, जो उनके करियर का आखिरी मैच था. गुजरात के सबसे सफल बल्लेबाजों में गिने जाने वाले प्रियांक ने 2016 से 2017 के रणजी ट्रॉफी सीजन में 1300 से ज्यादा रन बनाए थे, जो रणजी ट्रॉफी के इतिहास में किसी बल्लेबाज द्वारा बनाया गया सबसे ज्यादा रन था. इसके अलावा वह विजय हजारे ट्रॉफी जीतने वाली टीम का भी हिस्सा रह चुके हैं.

इस भारतीय खिलाड़ी ने किया संन्यास का ऐलान

Team India

प्रियांक पांचाल ने लिस्ट ए क्रिकेट के 97 मैचो में 8 शतक लगाने का काम किया है. साथ ही साथ टी-20 क्रिकेट में भी उन्होंने 59 मैच खेले हैं. भारत के लिए तो प्रियांक को खेलने का मौका नहीं मिला लेकिन उन्होंने इंडिया ए के लिए खेला है. कभी भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इस खिलाड़ी को अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने का मौका नहीं मिला, ना ही उन्हें आईपीएल में किसी फ्रेंचाइजी द्वारा कभी अपने खेमे में शामिल किया गया.

उन्होंने गुजरात क्रिकेट को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाने का काम किया है और कई ऐसी यादगार पारी खेली है जो आगे कई युवा खिलाड़ियों को प्रेरणा देने का काम करेगा, जहां सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट के साथ प्रियांक ने अपने डोमेस्टिक क्रिकेट का अंत किया जिस पोस्ट में यह साफ झलक रहा है कि उन्हें कई ऐसे मौके मिलने चाहिए थे जिसके वह काबिल थे पर ऐसा हो नहीं पाया.

Read Also: ऋषभ पंत समेत ये 3 खिलाड़ी होंगे रिलीज, IPL 2025 में दिल्ली कैपिटल्स को खूब डुबोया