Fans Worried That Gary Kirsten Might Be In The Same Condition As Bob Woolmer.

Bob Woolmer: गुरुवार को आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) का मैच नंबर 11 पाकिस्तान और टूर्नामेंट की सहमेजबान अमेरिका के बीच खेला गया। इस मुकाबले में पाकिस्तान को हार का सामना करना पड़ा, जिसने पूरे क्रिकेट जगत को हैरान कर दिया। हरी जर्सी वाली टीम को ख़िताब जीतने का प्रबल दावेदार माना जा रहा था, लेकिन उनके इस तरह असोसिएट देश के खिलाफ बिखर जाने से हर कोई चकित है। इसी बीच फैंस को पाकिस्तान के नए हेड कोच गैरी कस्टर्न (Gary Kirsten) की चिंता सताने लगी है कि कहीं उनका हाल भी पूर्व पाकिस्तानी हेड कोच बॉब वूलमर (Bob Woolmer) की तरह न हो जाए।

Bob Woolmer की हो गयी थी मौत

Bob Woolmer
Bob Woolmer

आपको बता दें कि बॉब वूलमर (Bob Woolmer) वनडे वर्ल्ड कप 2007 में ही पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के हेड कोच बने थे। मगर इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान का प्रदर्शन बेहद खराब रहा। उन्हें आयरलैंड जैसी कमजोर टीमों के खिलाफ हारकर ग्रुप स्टेज से ही बाहर होने पड़ा था। इसके बाद हेड कोच बॉब वूलमर अपने होटल के कमरे में मृत पाए गए थे। इस खबर ने उस समय क्रिकेट जगत में भूचाल ला दिया था। कुछ का कहना था कि वूलमर की मौत शुगर की समस्या के कारण हुई, जबकि कुछ का कहना था कि उन्होंने आत्महत्या की थी।

यह भी पढ़ें : पाकिस्तानी को खून के आंसू रुलाने वाले सौरभ नेत्रवलकर भारत के लिए भी मचा चुके हैं धमाल, 14 साल पुराना हिसाब किया चुकता

पुलिस ने बरती थी ढिलाई

Bob Woolmer
Bob Woolmer

बॉब वूलमर (Bob Woolmer) की मौत के मामले में जांच जमैका पुलिस ने की थी, क्योंकि बॉब वूल्मर किंग्सटन के एक होटल में ठहरे थे और वहीं उनकी लाश मिली थी। वूलमर का शरीर नग्न था और वह पीठ के बल गिरे हुए थे। उनके मुंह पर खून भी लगा हुआ था, जिससे अंदेशा लगाया गया कि उन्होंने उल्टी भी की थी। यही वजह है कि पहली नजर में यह हेल्थ कारणों से हुई मौत लगा रही थी। बाद में पुलिस ने भी यही कहा। हालांकि, जांच में ढिलाई की कई ख़बरें सामने आई। पुलिस ने फॉरेंसिक जांच में काफी हल्का रुख अपनाया।

गैरी कस्टर्न को लेकर चिंतित फैंस

Gary Kirsten
Gary Kirsten

गैरी कस्टर्न (Gary Kirsten) ने भी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) से ठीक पहले पाकिस्तान के हेड कोच का पद स्वीकार किया है। वहीं, उन्हें पहले ही मैच में अमेरिका जैसी तुलनात्मक रूप से बेहद कमजोर टीम से हार का सामना करना पड़ा है। मुकाबले के दौरान डग आउट में बैठे गैरी कस्टर्न काफी उदास नजर आ रहे थे। ऐसे में फैंस को उनकी चिंता सता रही है।

यह भी पढ़ें : अमेरिकी लोगों पर चढ़ा क्रिकेट का बुखार, पाकिस्तान के खिलाफ मिली ऐतिहासिक जीत का सड़कों पर मनाया गया जश्न : VIDEO

Rahul Karki started his journalism journey in 2021 with Punjab Kesari, where he developed a strong foundation in news writing and reporting. This initial experience laid the groundwork for his career in...