Fielder Took The Best Catch In Cricket History In Super Smash League

Cricket: क्रिकेट का इतिहास सदियों पुराना है। मगर आज भी खिलाड़ी मैदान पर ऐसे कारनामे दिखा देते हैं, जो पहले कभी कोई और नहीं दिखा सका। इसके अलावा आज खिलाड़ियों के पास मौके भी काफी ज्यादा हैं। खेल के तीन अलग अलग प्रारूप हैं और दुनिया भर में कई लीग्स खेली जा रही हैं।

इसी क्रम में शनिवार को न्यूजीलैंड में खेले जा रहे टी20 लीग सुपर स्मैश (Super Smash) में एक ऐसा वाकिए देखने को मिला, जिसे शायद ही आपने कभी देखा होगा। मुकाबले के दौरान एक फील्डर ने इतना शानदार कैच पकड़ा, जिसे देख बल्लेबाज समेत स्टेडिय में में मौजूद सभी दर्शकों के होश उड़ गए।

Super Smash: फील्डर ने पकड़ा शानदार कैच

Troy Johnson
Troy Johnson

शनिवार को सुपर स्मैश में वेलिंगटन और सेंट्रल डिस्ट्रिक्स के बीच बासिन रिज़र्व में मुकाबला खेला गया। इस मैच के दौरान वेलिंगटन के एक फील्डर ने इतना शानदार कैच पकड़ा जिसे देख सभी हैरान रह गए। दरअसल, सीडी के बल्लेबाज विल यंग ने छठे ओवर में गेंदबाज के ऊपर से एक हवाई शॉट खेलने की कोशिश की। मगर लॉन्ग ऑन पर तैनात ट्रॉय जॉनसन पूरी तरह से तैयार थे और उन्होंने गेंद के पीछे भागते हुए सीमा रेखा के करीब जबरदस्त कैच लपक लिया।

हालांकि, तेज गति में होने के चलते ट्रॉय बॉउंड्री के पार जाने ही वाले थे, लेकिन उन्होंने समय रहते गेंद सीमा के अंदर खड़े कप्तान निक केली की तरफ फेंक दी और विल यंग को पेवेलियन भेज दिया। आप इस वाकिए का वीडियो नीचे देख सकते हैं।

यह भी पढ़ें : रोहित-विराट ने करियर बर्बाद करने में नहीं छोड़ी कोई कसर, उसी ने रणजी ट्रॉफी में मचाया गदर, 1 साथ किए 8 शिकार

Super Smash: कुछ ऐसा मैच का हाल

Super Smash
Super Smash

मैच की बात करें तो वेलिंगटन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी। मगर उनका यह फैसला ज्यादा ठीक साबित नहीं हुआ। उनकी पूरी टीम निर्धारित 20 ओवरों में 147/8 के स्कोर पर पवेलियन लौट गई। टीम के सबसे अधिक रन लोगन वन बीक ने बनाए। उन्होंने 24 गेंदों में 3 चौकों और 2 छक्कों की सहायता से 41 रन बनाए।

148 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए सेंट्रल डिस्ट्रिक्स ने आसान जीत हासिल की। उन्होंने केवल 16.5 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 148 रन बना लिए। सेंट्रलस की तरफ से जैक बॉयल ने 43 गेंदों पर 57 रन की अच्छी पारी खेली। उनके अलावा डॉग ब्रेसवेल ने भी 11 गेंदों में 4 छक्कों की मदद से 30 रन की तूफानी पारी खेल अपनी टीम की जीत सुनिश्चित की।

यह भी पढ़ें : VIDEO: पहले कप्तानी से इस्तीफा, फिर बल्ले में भी लगा जंग, अब लप्पू कैच भी नहीं लपक पा रहे हैं बाबर आजम, देखकर गेंदबाज का भी फूटा गुस्सा

"