World Cup 2023, India: भारतीय टीम ने वर्ल्ड कप 2023 से पहले अपने शानदार प्रदर्शन से सभी देशों की चिंता बढ़ा दी है। बता दें कि वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत होने में अब ज्यादा समय नहीं बचा हुआ है। क्रिकेट के इस महाकुंभ की शुरुआत 5 अक्टूबर से इंग्लैंड और न्यूजीलैण्ड के मुकाबले के साथ होगी। इस एकदिवसीय विश्व कप (Odi World Cup ) की सबसे खास बात ये है कि यह भारत की मेजबानी में भारत में ही खेला जाने वाला है। आइए जानते हैं कि टीम इंडिया ने ऐसा क्या कर दिया है, जिसने बाकी टीमों का जीना मुश्किल कर रखा है।
भारतीय टीम के दमदार प्रदर्शन की वजह से बढ़ गई है दूसरे देशों की चिंता
दरअसल, इंडियन टीम ने अपने शानदार प्रदर्शन से सभी देशों का जीना दुस्वार कर दिया है। टीम इंडिया का बेहतरीन फॉर्म सभी देशों के लिए एक बुरे सपने जैसा है। इस समय टीम इंडिया वनडे क्रिकेट में लगातार एक के बाद एक नए कीर्तिमान स्थापित कर रही है। भारतीय टीम ने पहले एशिया कप जीता उसके बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम को हराकर आईसीसी की वनडे रैंकिंग में पहला स्थान हासिल कर लिया है। भारतीय टीम के इस शानदार प्रदर्शन से प्रभावित होकर इंग्लैंड टीम के पूर्व दिग्गज माइकल वॉन ने एक बड़ी बात कही है।
माइकल वॉन ने World Cup 2023 से पहले सभी टीमों को दी ऐसी सलाह
इंग्लिश टीम के पूर्व दिग्गज माइकल वॉन ने ट्वीट करते हुए लिखा की इस वर्ल्ड कप भारतीय टीम उन्हीं के घर पर हरा पाना नामुनकिन सा है। अगर किसी भी टीम को वर्ल्ड कप 2023 ( World Cup 2023 ) की ट्रॉफी जीतनी है तो उसे सबसे पहले भारतीय टीम को हराना होगा। इस समय इंडियन टीम की बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों ही बेहतरीन है। बता दें कि वॉन ने ट्वीट भारत और ऑस्ट्रेलिया के बिच खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले के बाद किया था। क्योंकि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बिच खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को 99 रनों के बड़े अंतर से मात दी थी। इस मैच में टीम इंडिया ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 399 रन बनाए थे।
भारत की ओर से श्रेयस अय्यर और शुभमन गिल ने शानदार शतक जड़ा था। वहीं केएल राहुल और सूर्यकुमार यादव ने शानदार अर्धशतीय पारी खेली थी। इस मैच में सिर्फ बल्लेबाजों ने ही नहीं बल्कि गेंदबाजों ने भी दम दिखाया था। भारत की और से अश्विन और जडेजा ने 3-3 विकेट चटकाए थे। भारतीय गेंदबाजों की शानदार गेंदबाजी के आगे ऑस्ट्रेलियाई टीम मात्र 217 के स्कोर पर दम तोड़ दिया था।
यह भी पढ़ें : वर्ल्ड कप 2023 से पहले टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, अचानक बाहर हुए ये 2 दिग्गज खिलाड़ी