Former-Pakistan-Cricket-Team-Captain-Imran-Khan-And-His-Wife-Bushra-Bibi-Sentenced-To-14-Years-In-Jail-In-Toshakhana-Case

Cricket: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इंग्लैंड ने सीरीज का पहला मैच 28 रन से जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. अब टीम इंडिया (Team India) दूसरे टेस्ट मैच में वापसी करने की कोशिश करेगी. लेकिन उससे पहले क्रिकेट (Cricket) जगत से एक बुरी खबर सामने आई है. ये खबर क्रिकेट को शर्मसार कर देगी. टीम के कप्तान को 10 साल कैद की सजा सुनाई गई है. इसके बाद अब उनकी पत्नी को सजा सुनाई गई है.

Cricket जगत को किया शर्मसार

Pakistan Cricket Team

पाकिस्तान की एक अदालत ने तोशाखाना मामले में पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और पाकिस्तान क्रिकेट (Cricket) टीम के पूर्व कप्तान इमरान खान (Imran Khan) और उनकी पत्नी बुशरा बीबी (Bushra Bibi) को 14 साल जेल की सजा सुनाई है. इसके अलावा, दंपति को 10 साल के लिए सार्वजनिक पद संभालने से रोक दिया गया है और 787 मिलियन पाकिस्तानी रुपये का जुर्माना लगाया गया है। इससे एक दिन पहले पाकिस्तान की विशेष अदालत ने इमरान और पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री शाह महमूद को सरकारी गोपनीयता के उल्लंघन के आरोप में 10 साल कैद की सजा सुनाई थी.

साल 2023 में हुए थे गिरफ्तार

Imran Khan

5 अगस्त, 2023 को, पुलिस ने इमरान खान (Imran Khan) को लाहौर में गिरफ्तार किया था, जब एक जिला अदालत ने उन्हें अवैध रूप से राज्य उपहार बेचने के लिए तीन साल की जेल की सजा सुनाई। पाकिस्तान के उच्च न्यायालय द्वारा जिला अदालत में सुनवाई को अस्थायी रूप से रोकने के एक दिन बाद खान को दोषी ठहराया गया। रॉयटर्स समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, जिला अदालत का फैसला मामले से संबंधित था, लेकिन देश की शीर्ष भ्रष्टाचार विरोधी संस्था एनएबी की जांच के बाद आया, जिसने मामले में उनकी पत्नी पर भी आरोप लगाया था।

इमरान खान और बुशरा बीबी के अलावा, प्रॉपर्टी डेवलपर मलिक रियाज हुसैन, उनके बेटे रियाज आलिया, इमरान खान के पूर्व सहयोगी शहजाद अकबर और जुल्फिकार बीबी के साथ-साथ बीबी की दोस्त फराह गोगी और वकील जिया मुस्तफा भी इस मामले में सह-आरोपी हैं। .

यह भी पढ़ें: टीम इंडिया को मिला सरफराज खान से भी खतरनाक बल्लेबाज, रणजी ट्रॉफी के 4 मैचों लगा दिए 5 शतक, अंतिम 3 टेस्ट में एंट्री पक्की

दिल्ली कैपिटल्स को लगा बड़ा झटका, ऋषभ पंत के बाद ये खूंखार गेंदबाद हुआ चोटिल, अब IPL 2024 से हुआ बाहर

"