Former Pakistan Cricket Team Cricketer Shoaib Akhtar Selected The All-Time Best Playing Xi

Shoaib Akhtar: हाल ही में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी के शोएब अख्तर ने हाल ही में एकदिवसीय क्रिकेट की ऑलटाइम प्लेइंग इलेवन बनाई है। इस दौरान उन्होंने अपने समय से पहले, अपने साथ के और अपने से बाद के खिलाड़ियों को अपने बेस्ट प्लेइंग इलेवन में जगह दी है। दिलचस्प बात यह है की शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने अपने बेस्ट प्लेइंग इलेवन में आधुनिक दौर के सबसे महान बल्लेबाज कहे जाने वाले विराट कोहली (Virat Kohli) को जगह नहीं दी है। क्रिकेट जगत में शोएब अख्तर की प्लेइंग इलेवन चर्चा का विषय बनी हुई है।

शोएब अख्तर ने चुनी अपनी बेस्ट प्लेइंग XI

जैसा की हमने आपको बताया पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर शोएब अख्तर ने वनडे क्रिकेट की सबसे बेस्ट प्लेइंग इलेवन बताई है। इस दौरान उन्होंने टीम इंडिया के 4 और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के 4 खिलाड़ियों को जगह दी है।

जबकि पाकिस्तान टीम के 2 खिलाड़ी और वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम (West Indies Cricket Team) के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी को जगह दी है। हालांकि दिग्गज विराट कोहली , रोहित शर्मा और रिकी पोंटिंग जैसे खिलाड़ियों को जगह न देने पर फैंस इनकी आलोचना भी कर रहे है।

Shoaib Akhtar
Shoaib Akhtar

यह भी पढें:सरफराज – जुरेल की छुट्टी, पुराने दिग्गजों के लौटते ही रोहित शर्मा ने झाड़ा पल्ला, देखिए बांग्लादेश के खिलाफ पहले मुकाबले की प्लेइंग XI

इन खिलाड़ियों को दी जगह

Shoaib Akhtar
Shoaib Akhtar

पूर्व दिग्गज खिलाड़ी शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) द्वारा चुनी गई एकदिवसीय क्रिकेट की ऑल टाइम बेस्ट प्लेइंग इलेवन में टीम इंडिया (Team India) के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) को बतौर सलामी बल्लेबाज जगह दी है। उनके ओपनिंग पार्टनर के रूप में वेस्टइंडीज के महान गार्डन ग्रीनिज को चुना है,जबकि नंबर 3 पर इन्होंने पूर्व पाकिस्तानी कप्तान इंजमाम उल हक को जगह दी है और नंबर 4 पर बल्लेबाजी के लिए सईद अनवर को चुना है।

अपनी प्लेइंग इलेवन में नंबर पर 5 पर भारतीय टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी को बतौर विकेटकीपर जगह दी है, जबकि नंबर 6 पर उन्होंने एडम गिलक्रिस्ट और नंबर 7 पर युवराज सिंह को चयनित किया है। उन्होंने अपने ऑल टाइम बेस्ट प्लेइंग इलेवन पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव को जगह दी है। जबकि ऑस्ट्रेलियाई स्पिन शेन वार्न को बतौर कप्तान जगह दी है,वहीं दिग्गज तेज गेंदबाज वकार यूनिस तथा वसीम अकरम को भी अपने प्लेइंग इलेवन में जगह दी है। आइए देखते है शोएब अख्तर की ऑलटाइम प्लेइंग इलेवन किस प्रकार है।

शोएब अख्तर द्वारा चुनी गई ऑल टाइम प्लेइंग XI

सचिन तेंदुलकर, गार्डन ग्रीनिज,इंजमाम उल हक़, सईद अनवर, एमएस धोनी, एडम गिलक्रिस्ट,युवराज सिंह,कपिल देव,शेन वार्न (कप्तान) ,वसीम अकरम, वकार यूनिस

यह भी पढ़ें ; 6,6,6,6,6,6,6,6…, LSG के ओपनर में आई सूर्या की आत्मा, गेंद का बनाया फुटबाल, सिर्फ चंद गेंदों में जड़ दिये 115 रन 

"