Former Pakistan Player Wasim Akram Praised Jasprit Bumrah After The Match Against England.

Wasim Akram: वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में टीम इंडिया (Team India) ने अपने छठे मैच में इंग्लैंड को 100 रन से हरा दिया. इस मैच में भारतीय गेंदबाजों ने बेहतरीन गेंदबाजी का प्रदर्शन किया. तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) और मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने कुल मिलकर 7 विकेट अपने नाम किए. दोनों ही तेज गेंदबाजों ने इंग्लैंड के बल्लेबाजों को क्रीज पर टिकने नहीं दिया। अब मैच के बाद पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम (Wasim Akram)और पूर्व बल्लेबाज मिस्बाह उल हक (Misbah Ul Haq) ने पाकिस्तानी चैनल A Sports पर भारतीय गेंदबाजों की जमकर तारीफ की है.

बुमराह को नई गेंद से गेंदबाजी करते देखना अच्छा लगता है

Wasim Akram

वसीम अकरम अपने जमाने के सबसे बेह्तरीब गेंदबाजों में से एक थे. भारत भारत की इस जीत के बाद उन्होंने बुमराह की तारीफ की और कहा,

“बुमराह इस समय दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज हैं। वह शीर्ष पर है. उनके पास गजब का कंट्रोल, पेस और वैरिएशन है, वह एक संपूर्ण गेंदबाज हैं। उन्हें गेंदबाजी करते हुए देखना अच्छा लगता है।’ “नई गेंद के साथ, इस विकट पर ऐसा मूवमेंट हासिल करना..गति के साथ, शानदार फॉलोथ्रू…वो एक मुकम्मल गेंदबाज हैं.”

वसीम ने यहां तक कह दिया की नई गेंद से जो बुमराह के पास कंट्रोल है, वो मेरे से भी बेहतर है. उन्होंने ये भी बताया की क्यों बुमराह इतने खतरनाक गेंदबाज हैं? उनके अनुसार

“बुमराह राउंड थे विकेट बाएं हाथ के बल्लेबाजों को गेंदबाजी करते हैं और गेंद को सीम पर हिट कराने की कोशिश करते हैं. जब वो क्रीज के बाहर से गेंदबाजी करते हैं तो बल्लेबाज को लगता है की गेंद अंदर की तरफ आएगी और बल्लेबाज उसी अनुसार से शॉट खेलता है. लकिन गेंद पिच को हिट करने के बाद अंदर के बजाए बाहर की तरफ निकलती है. जिससे बल्लेबज बीट होते हैं या अपना विकेट गवा देते हैं.”

बुमराह से बचने का बताया उपाय

Jasprit Bumrah

पाकिस्तान के पूर्व गेंदबाज वसीम अकरम ने भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह से बचने के लिए एक दिसलचस्प सलाह दी है. उन्होंने बताया की बुमराह को दवाब में लाने का बस एक ही तरीका है. बुमराह के स्पाइक्स चोरी कर लो और इसके अलवा और तो कोई हल नहीं है. अकरम ने पाकिस्तानी गेंदबाजों को बुमराह से सिखने की सलाह दी. उन्होंने बताया की पाकिस्तानी गेंदबाजों को बुमराह से कुछ सीखना चाहिए और ज्यादा से ज्यादा टेस्ट क्रिकेट खेलना चाहिए। बुमराह ने इस वर्ल्ड कप अबतक 14 विकेट लिए हैं.

यह भी पढ़ें: टीम इंडिया के 4 ऐसे खिलाड़ी जो हैं काफी धार्मिक, 24 घंटे करते पूजा-पाठ, नॉन वेज से रहते हैं कोसो दूर 

यह भी पढ़ें: फैंस के लिए बुरी खबर, श्रेयस अय्यर वर्ल्ड कप 2023 से बाहर, रिप्लेसमेंट का भी हो गया ऐलान

"