Former Pakistani Captain Rebuked Babar Azam
Babar Azam and Virat Kohli

Babar Azam: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के वाइट बॉल कप्तान बाबर आज़म (Babar Azam) पिछले लम्बे समय से आउट ऑफ़ फॉर्म चल रहे हैं। इसके चलते उन्हें लगातार आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। इसी क्रम में अब पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान यूनिस ने भी उनकी जमकर क्लास लगाई है। यूनिस ने बाबर आज़म को विराट कोहली से सीख लेने की नसीहत देते हुए कप्तानी छोड़कर अपनी बल्लेबाजी कर ध्यान देने की सलाह दी है।

यूनिस खान का फूटा गुस्सा

Babar Azam
Babar Azam

बाबर आज़म (Babar Azam) अपनी पिछली 16 टेस्ट पारियों में एक भी अर्धशतक नहीं जड़ पाए हैं। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए यूनिस खान ने जमकर अपना गुस्सा निकाला है। उन्होंने कहा कि जब बाबर को कप्तान बनाया गया था, तब वे पाकिस्तान के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज थे, लेकिन अब हालत बदल गए हैं। ऐसे में यूनिस से सलाह दी है कि बाबर को भी विराट कोहली की तरह कप्तानी छोड़कर अपनी बल्लेबाजी पर ध्यान केंद्रित करने की जरुरत है।

यह भी पढ़ें : लखनऊ छोड़ेंगे केएल राहुल, आईपीएल 2025 में RCB में होंगे शामिल, खुद दिया चौंकाने वाला बयान 

क्या बोले यूनिस खान?

Younus Khan
Younus Khan

46 साल के यूनिस खान ने कराची प्रीमियर लीग की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बाबर आज़म (Babar Azam) की आलोचना करते हुए कहा,

“बाबर से काफी उम्मीदें हैं। खिलाड़ियों को सोशल मीडिया का समझदारी से इस्तेमाल करना चाहिए, लेकिन उन्हें असली जवाब बल्ले और गेंद से प्रदर्शन दिखाते हुए देना चाहिए। बाबर को अपनी फिटनेस पर भी ध्यान देने की जरूरत है, क्योंकि ऐसे मौके बार-बार नहीं मिलते। इतनी कम उम्र में उन्होंने बहुत कुछ हासिल किया है, लेकिन उन्हें यह जानने की जरूरत है कि भविष्य में वह क्या हासिल करना चाहते हैं।”

कप्तानी छोड़ने की दी सलाह

Babar Azam
Babar Azam

यूनिस खान ने बाबर आज़म (Babar Azam) को कप्तानी छोड़ने की सलाह देते हुए आगे कहा,

“कप्तानी छोटी चीज है, प्रदर्शन मायने रखता है। विराट कोहली को देखिए। उन्होंने अपनी शर्तों पर कप्तानी छोड़ने का फैसला किया और अब वह दुनिया भर में रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं। इससे पता चलता है कि देश के लिए खेलना प्राथमिकता होनी चाहिए। फिर अगर थोड़ी ऊर्जा बची है, तो अपने लिए खेलो।”

“बाबर के लिए मेरा एकमात्र सुझाव यह है कि उसे अपने क्रिकेट पर ध्यान देना चाहिए। उसे अपना प्रदर्शन बेहतर करना चाहिए। मैंने देखा है कि हमारे खिलाड़ी प्रदर्शन करने से ज़्यादा बातें करते हैं।”

यह भी पढ़ें : बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए अजीत अगरकर चुनेंगे टीम, नए कप्तान और उपकप्तान का होगा ऐलान

"