Former South African Player Faf Du Plessis Made A Big Decision Will Play For Namibia Now

Faf Du Plesis: दक्षिण अफ्रीका के पूर्व धाकड़ बल्लेबाज फाफ डुप्लेसिस (Faf Du Plesis) आजकल अमेरिका में चल रहे मेजर क्रिकेट लीग (MLC 2023) में व्यस्त हैं। बता दें कि उनके हाथों में टेक्सस सुपर किंग्स की कमान है। उनकी कप्तानी ने सुपर किंग्स ने जबरदस्त प्रदर्शन किया है और अपने 3 में से दो मुकाबले जीते हैं। अंक तालिका में 4 अंकों के साथ टेक्सस सुपर किंग्स की टीम शीर्ष पर है। इसी बीच ऐसी खबरें आ रही हैं कि फाफ डुप्लेसिस (Faf Du Plesis) अब नामिबिया की तरफ से क्रिकेट में डेब्यू करने जा रहे हैं। क्या है पूरा मामला, आइए जानते हैं।

कुछ ऐसा रहा फाफ डुप्लेसिस का क्रिकेट करियर

Faf Du Plesis
Faf Du Plesis

फाफ डुप्लेसिस (Faf Du Plesis) ने 250 से ज्यादा मुकाबलों में साउथ अफ्रीका का प्रतिनिधित्व किया। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के लिए 69 टेस्ट, 143 एकदिवसीय और 50 टी20 खेले। इसमें टेस्ट में उनके नाम 4163 रन, वनडे में 5507 रन, वहीं टी20 में 1528 रन दर्ज हैं। इसके अलावा उन्होंने 2014 व 2016 के टी20 विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका का नेतृत्व भी किया। उनके रिटारमेंट के बाद साउथ अफ्रीका की टीम लड़खड़ सी गई। हालांकि उन्होंने फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेलना जारी रखा। इस साल आईपीएल में उन्होंने ढेरों रन बनाए। इस साल विश्व कप को ध्यान में रखते हुए साउथ अफ्रीकी की टीम उन्हें दुबारा टीम में लाने पर विचार कर रही है।

यह भी पढ़ें: बड़ी खबर: IPL 2024 में जीत के लिए RCB ने उठाया बड़ा कदम, इन 4 फ्लॉप खिलाड़ियों को टीम से किया बाहर

नामिबिया की तरफ से डेब्यू करेंगे फाफ डुप्लेसिस

Faf Du Plesis Namibia
Faf Du Plesis Namibia

फाफ डुप्लेसिस ने हाल ही में अपना 39वां जन्मदिन मनाया। हाालंकि इस उम्र में भी उन्होंने अपनी फिटनेस को बरकरार रखा है। यही वजह है कि वह आज भी आईपीएल जैसी प्रतिस्पर्धी लीग में युवा खिलाड़ियों के साथ प्रतिस्पर्धा कर पा रहे हैं। बीते दिन उन्होंने मेजर लीग क्रिकेट (MLC 2023) में डाइव लगाकर एक बेहद दर्शनीय कैच लपका था जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था। इसी बीच खबरें आ रही हैं कि फाफ डुप्लेसिस (Faf Du Plesis) अब नामिबिया की तरफ से क्रिकेट में डेब्यू करने जा रहे हैं। दरअसल यह दूसरे डुप्लेसिस हैं जो नामिबिया के रहने वाले हैं और अंडर-19 टीम का हिस्सा बने हैं।

यहां देखें पोस्ट:

 

शोएब अख्तर के 161.3 kmph का रिकॉर्ड तोड़ेगा ये भारतीय गेंदबाज, 165kmph की स्पीड से बॉल कराने की क्षमता

"