Suryakumar Yadav: आजकल सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) चर्चा में हैं. यूएई में होने वाले आगामी एशिया कप में सूर्यकुमार यादव टीम इंडिया के कप्तान होंगे. एशिया कप के लिए टीम का चयन 19 तारीख को होगा. उन्होंने अपना फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है. सूर्यकुमार की नेटवर्थ लगातार बढ़ रही है. सूर्यकुमार यादव क्रिकेट, विज्ञापनों और सोशल मीडिया से खूब कमाई करते हैं. तो इसी बीच आइए आगे जानते हैं लग्जरी कारों से लेकर आलीशान घरों तक, जानिए कितने अमीर हैं सूर्यकुमार यादव?
Suryakumar Yadav की नेटवर्थ
View this post on Instagram
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की कुल संपत्ति लगभग 55 करोड़ रुपये है. इसमें उनकी आईपीएल सैलरी और बीसीसीआई की सालाना सैलरी शामिल है. सूर्यकुमार यादव आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हैं.फरवरी 2025 में, सूर्यकुमार यादव को बीसीसीआई ने अपने वार्षिक अनुबंध की बी श्रेणी में बरकरार रखा.
इस श्रेणी में शामिल खिलाड़ियों को बीसीसीआई प्रति वर्ष 3 करोड़ रुपये का वेतन देता है. टेस्ट मैच खेलने पर 15 लाख रुपये, वनडे खेलने पर 6 लाख रुपये और टी-20 खेलने पर 3 लाख रुपये मिलते हैं.
Also Read…बोर्ड ने नए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का किया ऐलान, 2 दिग्गज खिलाड़ियों को A कैटेगिरी से किया बाहर
आलिशान घर में रहते क्रिकेटर

आईपीएल 2024 में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को मुंबई इंडियंस ने 8 करोड़ रुपये में रिटेन किया था. आईपीएल 2025 में उनकी आईपीएल सैलरी में भारी उछाल आया. उन्हें मुंबई इंडियंस ने 16.35 करोड़ रुपये में रिटेन किया.
सूर्यकुमार यादव मुंबई के चेंबूर इलाके में रहते हैं. सूर्यकुमार यादव के पास चेंबूर के अणुशक्ति नगर में एक आलीशान घर है. सूर्यकुमार यादव के इस घर की कीमत करोड़ों में बताई जाती है. उन्होंने देश के अलग-अलग हिस्सों में रियल एस्टेट में भी निवेश किया है.
इन लक्ज़री कारों के हैं मालिक
सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के पास बड़ी कंपनियों के विज्ञापन हैं. वह रॉयल स्टैग, सरीन स्पोर्ट्स, मैक्सिमा वॉच, रीबॉक और ड्रीम 11 जैसी बड़ी कंपनियों के विज्ञापन करते हैं और उनसे अच्छी खासी कमाई करते हैं. सूर्यकुमार यादव के पास बीएमडब्ल्यू, ऑडी, मर्सिडीज और टोयोटा फॉर्च्यूनर जैसी लग्जरी कारें हैं. उनके पास ऑडी ए6 कार है जिसकी कीमत करीब 70 लाख रुपये है. मैन्सवर्ल्ड की रिपोर्ट के मुताबिक, सूर्यकुमार प्रति ब्रांड डील 60 से 70 लाख रुपये चार्ज करते हैं.