Fun Banter Between Shubman Gill And Virat Kohli Video Went Viral On Social Media Platforms

Virat Kohli: भारतीय टीम ने आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में लीग स्टेज का सफर जीत के साथ समाप्त किया। बीते दिन उन्होंने नीदरलैंड को हराकर टूर्नामेंट में लगातार 9वीं जीत दर्ज की। इस मैच में उनके बल्लेबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया जिसकी बदौलत भारत ने 400 का आंकड़ा छुआ। वहीं गेंदबाजी की जब बारी आई तब रोहित शर्मा ने अपने साथ-साथ विराट कोहली व शुभमन गिल से भी गेंदबाजी करवाई। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। दरअसल यह वीडियो नीदरलैंड के खिलाफ मैच से पहले टीम इंडिया के अभ्यास सत्र के दौरान का है। इसमें शुभमन विराट (Virat Kohli) के साथ मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं।

शुभमन गिल ने Virat Kohli के साथ की मस्ती

Virat Kohli Shubman Gill
Virat Kohli Shubman Gill

विराट कोहली (Virat Kohli) मैदान पर कभी अपने साथी खिलाड़ी के साथ, तो कभी अकेले ही डांस करते हुए नजर आते हैं। हर मुकाबले में उनका कोई न कोई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा होता है। हालांकि वह अकेले ही इस टीम में मस्तीखोर नहीं है, बल्कि उनका अच्छा साथ निभाते हैं युवा खिलाड़ी शुभमन गिल (Shubman Gill)। दोनों चाहे फील्डिंग कर रहे हों या एक साथ बैटिंग, मस्ती मजाक करने का कोई मौका नहीं छोड़ते। बीते दिन नीदरलैंड के खिलाफ मुकाबले से ट्रेनिंग के दरमियां गिल विराट (Virat Kohli) के पीछे लंबी-लंबी टांगों उठाकर चल रहे थे। कोहली को जब ऐहसास हुआ कि शुभमन की टांगे उनकी पीठ को भी छू सकती थी, तो उन्होंने अपना बल्ला हौले से गिल की तरफ चलाया। हालांकि इस दौरान किसी को भी कोई चोट नहीं आई।

यह भी पढ़ें: मुंबई इंडियंस ने अपने सबसे खूंखार गेंदबाज को IPL 2024 ऑक्शन से पहले किया रिलीज, 10 करोड़ का लगा चुका है चूना

न्यूजीलैंड के खिलाफ Virat Kohli पर होंगी निगाहें

Virat Kohli
Virat Kohli

भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) की टीमें 15 नवंबर को विश्व कप 2023 (ICC World Cup 2023) के पहले सेमीफाइनल में एक दूसरे के खिलाफ खेलने उतरेगी। दोनों का एकमात्र लक्ष्य इस मैच को हार हाल में जीतकर फाइनल में प्रवेश करना होगा। टीम इंडिया की अगर बात करें तो वह लीग स्टेज में लगातार मुकाबले जीतने के बाद जोश से लबरेज होगी। हालांकि उन्हें न्यूजीलैंड से सतर्क रहना होगा। गौरतलब है कि इस टीम ने 2019 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में भारत को सेमीफाइनल में हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया था। इस मैच में भारतीय टीम की तरफ से विराट कोहली (Virat Kohli) पर सबकी निगाहें होंगी। जाहिर है वह इस समय कमाल के फॉर्म में चल रहे हैं।

सेमीफाइनल मुकाबले में अपने तुरुप के इक्के को उतार रहे रोहित शर्मा, मोहम्मद सिराज को होना पड़ेगा बाहर

"