Posted inक्रिकेट

गंभीर बीमारी का शिकार हुए Shubman Gill, 6 महीने तक के लिए टीम इंडिया से हो सकते हैं बाहर

Gambhir-Bimari-Ka-Shikar-Hue-Shubman-Gill-6-Mahine-Ke-Liye-Team-India-Se-Ho-Sakte-H-Bahar

Shubman Gill: भारतीय टेस्ट टीम के मौजूदा कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) फिलहाल इंजरी के कारण टीम इंडिया से बाहर चल रहे है। कोलकाता टेस्ट के दौरान बल्लेबाजी करते समय गिल को अचानक गर्दन में जकड़न महसूस हुई जिसके बाद उन्हें तुरन्त अस्पताल ले जाया गया। उनकी जांच जारी है और बीसीसीआई की मेडिकल टीम लगातार उनपर नज़र बनाए रखी है। इस बीच कई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि गिल छह महीने तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर रह सकते है। आइए जानते है आखिर किस बीमारी का शिकार हुए शुभमन गिल…..

इस बीमारी का शिकार हुए Shubman Gill

Shubman Gill
Shubman Gill

साउथ अफ्रीका के खिलाफ कोलकाता में खेले गए पहले टेस्ट के दूसरे दिन बल्लेबाजी के दौरान शुभमन गिल (Shubman Gill) को अचानक गर्दन में तेज खिंचाव महसूस हुआ। असहजता बढ़ने पर वह तुरंत मैदान छोड़कर ड्रेसिंग रूम लौट गए और इसके बाद मैच की दोनों पारियों में वह बल्लेबाजी के लिए नहीं उतर पाए। उनकी स्थिति को देखते हुए मेडिकल टीम ने एमआरआई कराया और लगातार निगरानी के लिए उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया।

गिल के केस की देखरेख वरिष्ठ ऑर्थोपेडिक विशेषज्ञ डॉ. दिनशॉ पारदीवाला ने की, जो कई दिग्गज भारतीय खिलाड़ियों की चोटों का इलाज कर चुके हैं। जांच में यह सामने आया कि गिल को इंटर-स्पाइनस लिगामेंट इंजरी हुई है, जिसके चलते उनकी रिकवरी को लेकर टीम मैनेजमेंट की चिंता बढ़ गई है।

यह भी पढ़ें: IPL 2026 : 20 करोड़ तक पहुंच सकती है इन 3 स्टार खिलाड़ियों की कीमत, टीमें लगाने वाली हैं जमकर

क्या है इंटर-स्पाइनस लिगामेंट

गर्दन की रीढ़ में मौजूद हर कशेरुका के पीछे एक स्पाइनस प्रोसेस होता है, जिन्हें जोड़ने वाला लिगामेंट इंटर- स्पाइनस लिगामेंट कहलाता है। इसी लिगामेंट में चोट लगने को सर्वाइकल इंटर- स्पाइनस लिगामेंट इंजरी कहा जाता है। यह चोट आमतौर पर तब होती है, जब गर्दन अचानक आगे की ओर झटकने में मुड जाए या तेजी से पीछे की ओर झुक जाए। ऐसी स्थिति में लिगामेंट में तेज खिंचाव आता है और गंभीर मामलों में यह फट भी सकता है।

6 महीने के लिए टीम इंडिया से हो सकते है बाहर

इंटर-स्पाइनस लिगामेंट इंजरी की गंभीरता उसके ग्रेड पर निर्भर करती है। ग्रेड-1 में खिलाड़ी 2–4 हफ्तों में ठीक हो जाता है, लेकिन भारतीय कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) की रिकवरी में देरी से संकेत मिलते हैं कि उनकी चोट इससे गंभीर है। अगर उनकी इंजरी ग्रेड-2 की है, तो गर्दन का दर्द बना रहता है और ठीक होने में 6–12 हफ्ते लगते हैं, जिससे उनके वनडे खेलने की संभावना कम हो जाती है।

हालांकि सबसे चिंताजनक स्थिति ग्रेड-3 है, जिसमें पूरी रिकवरी में 3–6 महीने लग सकते हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि अगर गिल की इंजरी गंभीर होती है, तो वह 6 महीने के लिए टीम इंडिया से बाहर हो सकते है और ऐसे में उनका टी-20 वर्ल्ड कप 2026 खेलना भी संदिग्ध हो सकता है।

यह भी पढ़ें: टीम इंडिया की जीत को लेकर बेचैन गौतम गंभीर, दूसरे टेस्ट से पहले पहुंचे मां कामाख्या मंदिर

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...