IND vs PAK: चैंपियंस ट्रॉफी के अपने पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 6 विकेट से हराकर मजबूती हासिल कर ली है जहां रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया को अब 23 फरवरी को पाकिस्तान (IND vs PAK) का सामना करना है. दोनों टीमें दुबई के इंटरनेशनल स्टेडियम में आमने-सामने होगी जहां देखा जाए तो पाकिस्तान न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले ही हार चुकी है.
ऐसे में टीम इंडिया के खिलाफ वह भी जीत के इरादे से उतरना चाहेंगे. इस दौरान देखा जाए तो टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में बदलाव हो सकता है और कोच गौतम गंभीर कुलदीप यादव को बाहर कर एक दूसरे स्पिनर खिलाड़ी को टीम में मौका दे सकते हैं.
IND vs PAK: इस खिलाड़ी की टीम में हुई एंट्री
बांग्लादेश के खिलाफ मैच में कुलदीप एक विकेट भी नहीं ले पाए थे जिनसे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद की गई थी. उन्होंने 10 ओवर में 43 रन खर्च किए जिनके प्रदर्शन को देखते हुए ऐसा लग रहा है कि पाकिस्तान के खिलाफ उन्हें कप्तान प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं रखेंगे. यही वजह है कि पाकिस्तान के खिलाफ अहम मुकाबले में वॉशिंगटन सुंदर की एंट्री प्लेइंग इलेवन में हो सकती है.
इससे पहले इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में सुंदर को केवल एक मैच खेलने का मौका मिला था लेकिन पाकिस्तान (IND vs PAK) के खिलाफ बल्लेबाजी के कारण उन्हें महत्व दिया जा सकता है. उन्हें फ्लोटर के रूप में भी इस्तेमाल किया जा सकता है.
दुबई में कैसा है दोनों टीमों का प्रदर्शन
आपको बता दे कि दुबई में भारत के खिलाफ पाकिस्तान (IND vs PAK) का पलडा़ भारी है. भारत और पाकिस्तान के बीच यहां 28 बार मैच हुआ है जिसमें से पाकिस्तान ने 19 बार भारत को हराया है, जबकि भारतीय टीम पाकिस्तान को हराने में केवल 9 बार ही कामयाब हुई है.
भारत-पाकिस्तान का अहम मुकाबला
ऐसे में इन आंकड़ों से पाकिस्तान की टीम जरूर राहत की सांस ले सकती है. हालांकि टीम इंडिया के खिलाड़ी जिस तरह के फॉर्म में चल रहे हैं, ऐसे में माना जा रहा है कि पाकिस्तान के खिलाफ बड़ा ही रोचक मुकाबला देखने को मिलेगा. जहां टीम इंडिया पाकिस्तान को हराने के लिए अपनी पूरी ताकत झोक देंगी। ऐसे में फैंस भी इस रोमांचक मुकाबले का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।