Team India: टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीतने के बाद टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर को भारतीय टीम का हेड कोच नियुक्त किया गया था। गंभीर के हेड कोच बनने के बाद से ही टीम इंडिया (Team India) बदलवा के दौर से गुजर रही है। उनके नेतृत्व में कई युवा खिलाड़ियों ने भारतीय टीम के लिए डेब्यू किया है।
तो वही उनका एक ऐसा चहेता खिलाड़ी भी है जो लगातार फ्लॉप होने के बावजूद टीम में बना हुआ है। ओर ऐसा माना जा रहा है कि कप्तान रोहित शर्मा उन्हें आगे भी टीम से बाहर नहीं करेंगे। तो आइए जानते है कौन है वो खिलाड़ी…
लगातार 20 परियों में फ्लॉप साबित हुआ ये खिलाड़ी

दरअसल हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे है वो कोई और नहीं बल्कि टीम इंडिया (Team India) के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल है।हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज में भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल ने अपने प्रदर्शन से सबको निराश किया था। राहुल पिछले कुछ सालों से आउट ऑफ फॉर्म चल रहे है। आपको बता दें, इंग्लैंड के खिलाफ कटक में खेले गए दूसरे मुकाबले में राहुल सिर्फ 10 रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे। राहुल इससे पहले नागपुर वनडे में भी महज 2 रन बना कर चलते बने थे।
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विदेश में उनका बल्ला नहीं चला था। वहीं घर में बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ वह कोई खास कमाल नहीं कर पाए। इसी के साथ उन पर धीमी पारी और स्लॉ स्ट्राइक रेट से बैटिंग करने के आरोप भी लग चुके हैं।
यह भी पढ़ें: IND vs NZ: न्यूजीलैंड मैच से पहले टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, बाहर हुए 2 मैच विनर खिलाड़ी
Gambhir की पसंदीदा खिलाड़ियों की सूची में यह खिलाड़ी

आपको बता दें, केएल आईपीएल में लखनऊ सुपर जेंट्स की ओर से खेलते थे। गौतम गंभीर LSG के मेंटर रह चुके हैं। वे दो सीज़न तक इस टीम के मेंटर रहे। ऐसे में कई लोगों का मानना है कि राहुल गंभीर के चहेते है। और यही वजह है कि लगातार फ्लॉप होने के बावजूद उन्हें कप्तान रोहित शर्मा और गौतम गंभीर टीम इंडिया (Team India) से ड्रॉप नहीं कर रहे है।
कुछ ऐसा रहा क्रिकेट करियर

दाएं हाथ के इस बल्लेबाज के क्रिकेट करियर की बात करें तो उन्होंने भारतीय टीम (Team India) के लिए अबतक कुल 58 टेस्ट में 52.80 के स्ट्राइक रेट से 3257 रन बनाए है। इस दौरान उनके बल्ले से 8 शतक और 17 अर्धशतक निकले है। वही वनडे की बात करें तो राहुल ने 82 मैच खेले है। जिसमें उन्होंने 2944 रन बनाए है।
इस दौरान उनके बल्ले से 7 शतक और 18 अर्धशतक निकले है। वही टी20 की बात करें तो 72 मैचों में उन्होंने 2265 रन बनाए है। इस दौरान उनके बल्ले से 2 शतक और 22 अर्धशतकीय पारियां निकली है।