Gautam Gambhir : आईपीएल सीजन 2023 में कल शनिवार को दो मैच खेले गए जिसमें रात में लखनऊ सुपर जिएंट्स और दिल्ली कैपिटल के बीच लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेई स्टेडियम में खेला गया । इस मैच में लखनऊ सुपर जिएंट्स ने सीजन की शानदार शुरूवात करते हुए दिल्ली कैपिटल को 50 रनो से हरा दिया । इस मैच में मार्क वुड लखनऊ सुपर जिएंट्स के हीरो रहे लेकिन मेंटर गौतम गंभीर ने बिना मैच में खेले मैच में एक बड़ा टर्निंग पॉइंट ला दिया ।
आईपीएल 2023 में लखनऊ ने जीत के साथ किया शुरूवात
कल शाम के मैच में दिल्ली कैपिटल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया । पहले बल्लेबाजी करने आए लखनऊ सुपर जिएंट्स ने अपने निर्धारित 20 ओवरों में 193 रन बनाए । इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने आई दिल्ली कैपिटल की टीम के लिए डेविड वार्नर के अलावा कोई भी बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाया जिसके कारण दिल्ली कैपिटल अपने निर्धारित 20 ओवरों में केवल 143 रन ही बना पाई और उन्हें इस साल के पहले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा ।
Gautam Gambhir के चाल के सामने ढेर हुई दिल्ली कैपिटल
लखनऊ सुपर जिएंट्स और दिल्ली कैपिटल के बीच खेले गए मैच में गौतम गंभीर ने लखनऊ के पारी के दौरान ऐसा एक चाल चले जिससे लखनऊ सुपर जिएंट्स को 6 रन ज्यादा मिले । जी हां अपने सही सुना , लखनऊ के पारी का आखिरी ओवर में आयुष बडोनी ने साकरिया के ओवर में 2 छक्का जड़ा लेकिन अगले ही गेंद पर वो आउट हो गए । जिसके बाद गौतम गंभीर ने दिमाग का प्रयोग करते हुए आयुष बडोनी के जगह कृष्णप्पा गौतम को इंपैक्ट प्लेयर के तौर पर भेज दिया और उन्होंने आखिरी गेंद पर छक्का जड़ दिया।
Gautam Gambhir ने सही समय किया इंपैक्ट प्लेयर का इस्तमाल
Krishnappa Gowtham came in as an impact player and smashed a six on the final ball…1cr on live match jio cinema 📽️#TATAIPL #IPLonJioCinema #LSGvDC #IPL2023 pic.twitter.com/f0Xe8BgiMn
— Ratnesh Kumar 🇮🇳 (@Ratneshkumar910) April 1, 2023
इंपैक्ट प्लेयर नियम का इस साल आईपीएल में प्रयोग किया जा रहा है । इस सीजन के पहले दो मैचों में हमने देखा था चेन्नई सुपर किंग्स के इंपैक्ट प्लेयर किस तरह से उनके हार का मुख्य कारण बना था वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स के भी इंपेक्ट प्लेयर कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाया था । लेकिन गौतम गंभीर के कल इंपेक्ट प्लेयर ने पहले ही गेंद पर अपना इंपैक्ट दिखा दिया । गौतम गंभीर के इस निर्णय की सोशल मीडिया पर उनकी खूब तारीफ कर रहे है और उन्हें बेहतरीन कोच बता रहे है ।