Gautam Gambhir Called This Pakistani Player Better Than Virat-Rohit

Gautam Gambhir: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने वर्ल्ड कप 2023 से पहले पाकिस्तानी खिलाड़ी को लेकर सभी को चेतावनी दे दी है। गंभीर भारतीय क्रिकेट इतिहास के सबसे सफल खिलाड़ियों में से एक हैं जिन्होंने टीम इंडिया को साल 2007 टी20 वर्ल्ड कप और साल 2011 वनडे वर्ल्ड कप में अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी के दम पर टीम इंडिया को ट्रॉफी जीताने में अहम् भूमिका निभाई थी। उन्होंने 2023 वर्ल्ड कप से पहले पाकिस्तानी टीम के बल्लेबाज और कप्तान बाबर आजम के बारे में कहा है। आइए जानते हैं कि गंभीर ने बाबर को लेकर क्या बयान दिया है।

Gautam Gambhir ने पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम को लेकर कही ये बात

Gautam Gambhir

बायें हाथ के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के मौजूदा कप्तान बाबर आजम के बारे में बात करते हुए कहा कि उनके पास बाकि बल्लेबाजों की तुलना में काफी बेहतरीन तकनीक है और वह इस वर्ल्ड कप रनों की बारिश करने वाले हैं। स्‍टार स्‍पोर्ट्स से बातचीत करते हुए गंभीर ने कहा,

“बाबर में हर वो विशेषता है जो उन्‍हें वर्ल्‍डकप में दूसरे बल्लेबाजों से अलग श्रेणी में रख सकती है। मैंने ऐसे बहुत कम खिलाड़ी देखे हैं जिनके पास बैटिंग के लिए बहुत समय रहता है। विराट कोहली, रोहित शर्मा, केन विलियमसन, जो रूट और डेविड वार्नर हैं लेकिन बाबर एक अलग ही क्‍वालिटी के बल्लेबाज हैं।”

Gautam Gambhir के पसंदीदा बाबर का वनडे रिकॉर्ड

'उसे हल्के में मत लेना..' गौतम गंभीर ने पाकिस्तान के इस खिलाड़ी की जमकर तारीफ, विराट-रोहित से बताया बेहतर 

गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की बात में काफी दम है, क्योंकि उन्होंने जिस पाकिस्तानी खिलाड़ी की बात की है वह एक लम्बे अरसे से वर्ल्ड क्रिकेट में अपनी बल्लेबाजी का लौहा मनवाते आया है। बता दें, कि पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के कप्तान मौजूदा समय में वनडे के नंबर वन रैंकिंग के बल्‍लेबाज हैं। उन्होंने अब तक 108 वनडे मैचों में 58.16 की जबर्दस्‍त औसत से 5409 रन बनाए हैं जिसमें 19 शतक भी शामिल हैं। इतना ही नहीं वह वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 5 हजार रन के आंकड़े तक पहुंचने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने यह कारनामा करने के लिए महज 97 पारियों लीं थीं। उनसे पहले यह रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका के हाशिम अमला के नाम था, जिन्होंने 101 मैचों में यह कारनामा किया था।

Gautam Gambhir के अनुसार वर्ल्ड कप 2023 में धमाल मचाएंगे बाबर

'उसे हल्के में मत लेना..' गौतम गंभीर ने पाकिस्तान के इस खिलाड़ी की जमकर तारीफ, विराट-रोहित से बताया बेहतर 

गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के अनुसार वर्ल्ड कप 2023 में बाबर आजम धमाल मचाने वाले हैं। जिसकी शुरुआत वह 6 अक्‍टूबर को नीदरलैंड्स के खिलाफ करेंगे। क्योंकि उसी दिन पाकिस्तानी टीम वर्ल्ड कप में अपना पहला मैच खेलेगी। वहीं इसके अलावा वर्ल्ड कप 2023 का आगाज 5 अक्‍टूबर को होगा। जिसके पहले मुकाबले में 2019 वर्ल्ड कप की डॉ फाइनलिस्ट टीमें इंग्‍लैंड और न्‍यूजीलैंड आमने सामने होंगी। हालांकि भारतीय फैंस यह नहीं चाहेंगे कि इस टूर्नामेंट पाकिस्तानी कप्तान का बल्ला चले।

यह भी पढ़े : मैच टाई होने पर अब कुछ ऐसे निकलेगा रिजल्ट, ICC ने वर्ल्ड कप से पहले बदल डाला सबसे बड़ा नियम

"