Team India: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच हाल ही में दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली गई, जिसमें टीम इंडिया (Team India) को 2-0 से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है। इस हार के बाद टीम इंडिया के मैनेजमेंट और हेड कोच गौतम गंभीर पर सवाल उठ रहे है। इस बीच फैंस गौतम गंभीर को हेड कोच पद से हटाने की मांग कर रहे है। वहीं कई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि गंभीर खुद हेड कोच का पद छोड़ सकते है, और उनकी जगह किसी अन्य दिग्गज को टीम इंडिया की जिम्मेदारी मिल सकती है।
गौतम गंभीर छोड़ सकते है Team India की हेड कोच की कुर्सी

दरअसल, टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने के बाद राहुल द्रविड़ का कार्यकाल खत्म हो गया था, जिसके बाद गौतम गंभीर को टीम इंडिया (Team India) का नया हेड कोच नियुक्त किया गया था। गंभीर की कोचिंग में भारतीय टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025, एशिया कप 2025 जैसे टूर्नामेंट जीते है। लेकिन उनके नेतृत्व में भारतीय टेस्ट का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है। गंभीर की कोचिंग में भारतीय टीम को अपने घर पर पहली बार न्यूजीलैंड के खिलाफ शर्मनाक हार का समाना करना पड़ा था।
इसके बाद ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी भारतीय टीम को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में हार का सामना करना पड़ा था, और अब साउथ अफ्रीका ने भी करीब 25 साल बाद टीम इंडिया को उन्हीं के घर में धूल चटाई है। गंभीर के कार्यकाल में भारत में अपने घर पर कुल 9 टेस्ट मैच खेले है, जिनमें से 5 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। अब इस निराशाजनक प्रदर्शन के बाद ऐसा माना जा रहा है गौतम गंभीर अब टेस्ट फॉर्मेट से अपना इस्तीफा दे सकते है।
यह भी पढ़ें: WPL मेगा ऑक्शन: 277 खिलाड़ी शामिल, 5 फ्रेंचाइजी किस पर लगाएंगी बड़ा दांव?
ये दिग्गज बनेगा टीम इंडिया का नया हेड कोच
सामने आ रही रिपोर्ट्स के मुताबिक, गौतम गंभीर की जगह पूर्व दिग्गज बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण टीम इंडिया (Team India) के नए टेस्ट हेड कोच बन सकते है। लक्ष्मण ने भारत के लिए 134 टेस्ट मैच खेले है और लंबे समय से भारतीय क्रिकेट से जुड़े हुए है। वो पहले भी टीम इंडिया अंतरिम कोच के रूप में कोचिंग दे चुके है। ऐसे में अगर गंभीर इस्तीफा देते है तो उनकी जगह हेड कोच पद के लिए लक्ष्मण प्रमुख दावेदार माने जा रहे है।
यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,4,4,4… CSK स्टार ने सैयद मुश्ताक अली में मचाया कोहराम, चंद गेंदों में ठोक डाली तूफानी सेंचुरी
