Team India: साउथ अफ्रीका के खिलाफ गुवाहाटी में खेले गए दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया (Team India) को इतिहास की सबसे शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। गौतम गंभीर के कोचिंग कार्यकाल में यह हार न केवल बड़ा झटका है, बल्कि भारतीय क्रिकेट के टेस्ट इतिहास में ऐसा रिकॉर्ड पहली बार बना है। गुवाहाटी टेस्ट में भारतीय टीम को 408 रनों के विशाल अंतर से हार का सामना करना पड़ा, जो रनों के हिसाब से भारत की अब तक की सबसे बड़ी टेस्ट हार है।
Team India पर लगा दाग!

इस हार के साथ साउथ अफ्रीका ने भारत को ऐसा गहरा जख्म दिया है, जिसे भर पाना आसान नहीं होगा। टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में इससे पहले कभी किसी विदेशी टीम ने भारतीय सरज़मीं पर आकर टीम इंडिया (Team India) को इस तरह ध्वस्त नहीं किया था। गुवाहाटी में मिली यह हार भारत के टेस्ट इतिहास की सबसे बड़ी और सबसे शर्मनाक हार बनकर दर्ज हो गई है, जिसने पूरी टीम और मैनेजमेंट को कटघरे में खड़ा कर दिया है।
यह भी पढ़ें: ICC ODI Ranking: रोहित शर्मा फिर बने वनडे के बादशाह, मिचेल को पछाड़कर नंबर-1 पर किया कब्जा
भारत को मिली टेस्ट क्रिकेट की सबसे बड़ी हार
गुवाहाटी में साउथ अफ्रीका के हाथों मिली 408 रनों की करारी हार भारतीय टेस्ट इतिहास की सबसे बड़ी शिकस्त बन गई है। इससे पहले 2004 में नागपुर में ऑस्ट्रेलिया ने 342 रनों, 2006 में कराची में पाकिस्तान ने 341 रनों और 2007 में मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया ने 337 रनों से भारत (Team India) को हराया था। पुणे में 2017 की 333 रनों की हार और 1996 में कोलकाता में दक्षिण अफ्रीका से मिली 329 रनों की शिकस्त भी लंबे समय तक चर्चा में रही थीं, लेकिन गुवाहाटी की यह शर्मनाक हार सभी पुराने रिकॉर्ड्स को ध्वस्त कर गई।
साउथ अफ्रीका ने दोहराया 25 साल पुराना इतिहास
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच गुवाहाटी में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन ने टीम इंडिया (Team India) पर 408 रनों से धमाकेदार जीत दर्ज करते हुए सीरीज पर 2-0 से कब्जा कर लिया। इससे पहले कोलकाता में खेले गए पहले टेस्ट में प्रोटियाज ने 30 रनों से जीत हासिल की थी। आपको बता दें, भारत में साउथ अफ्रीका की यह दूसरी टेस्ट सीरीज जीत है। इससे पहले हैंसी क्रोनिए की कप्तानी में फरवरी–मार्च 2000 में उन्होंने भारत को 2-0 से मात दी थी।
यह भी पढ़ें: गुवाहाटी में इन 5 खिलाड़ियों ने कराया बंटाधार, टीम इंडिया की एक ओर शर्मनाक हार
