गौतम गंभीर: भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर को उनके द्वारा 2011 वर्ल्ड कप में खेली गई 97 रनों की पारी के लिए जाना जाता है। उनके द्वारा विपरीत परिस्थितियों में खेली गई इस जूझारू पारी के दम पर टीम इंडिया विश्व कप जीतने में कामयाब रही थी। गंभीर (Gautam Gambhir) ने अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद आईपीएल व अन्य टी20 लीग में खेलना जारी रखा। वर्तमान में वह लखनऊ सुपर जायंट्स के मेंटर की जिम्मेदारी निभा रहे थे। हालांकि वह अगले साल इस टीम को छोड़ किसी अन्य टीम में शामिल हो सकते हैं।
गौतम गंभीर अगले आईपीएल में इस टीम से जुड़ेंगे

पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर आईपीएल में अब तक लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए मेंटॉर की भूमिका निभाते हुए नजर आ रहे थे। उनके मार्गदर्शन में लखनऊ की टीम लगातार दो साल 2022 और 2023 में आईपीएल के प्लेऑफ में पहुंचने में कामयाब रही थी। हालांकि इस साल इस फ्रेंचाइजी ने अपनी टीम के कोच एंडी फ्लॉवर को हटाकर जस्टिन लैंगर को अगले सीजन के लिए अपना कोच नियुक्त किया। इसी बीच ऐसी खबरें आ रही हैं कि गौतम गंभीर आईपीएल 2024 में लखनऊ सुपर जायंट्स को छोड़कर कोलकाता नाईट राइडर्स में शामिल होने वाले हैं।
यह भी पढ़ें: वर्ल्ड कप 2023 के बाद रोहित शर्मा की हो जाएगी कप्तान पद से छुट्टी, ऋषभ पंत बनेंगे तीनों फॉर्मेट के कप्तान
शाहरुख खान के साथ की थी मुलाकात

गौतम गंभीर को आईपीएल के सफल कप्तानों में से एक माना जाता है। उन्होंने अपने नेतृत्व में दो बार कोलकाता नाईट राइडर्स को आईपीएल का खिताब जिताया। इसी बीच एक तस्वीर ने इस अफवाह को जन्म दे दिया है कि गंभीर अगले साल केकेआर के साथ एक बार फिर जुड़ने जा रहे हैं। दरअसल बीते दिन इस पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान के साथ एक तस्वीर साझा किया। इसके बाद कुछ मीडिया रिपोर्ट्स ने यह दावा किया कि गौतम गंभीर केकेआर के मालिक के साथ उनकी टीम में अपनी भविष्य को लेकर बातें करने गए थे। ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि अगले साल उनकी केकेआर में वापसी हो सकती है।