Gautam Gambhir On Showing Middle Finger To Crowd They Were Chanting Hindustan Murdabaad

Gautam Gambhir: भारतीय टीम नेपाल के खिलाफ एशिया कप 2023 को ग्रुप ए का आखिरी एवं अंतिम मुकाबला खेलने उतरी है। यह मैच सुपर-4 में पहुंचने के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण है। जो भी टीम इस मैच को जीतेगी, वह अंतिम-4 के लिए क्वालिफाई कर लेगी। गौरतलब है कि भारत का पाकिस्तान के खिलाफ आखिरी मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था। हालांकि उस मैच के दौरान एक और वाकया हुआ था, जो अब जाके काफी सुर्खियां बटोर रहा है। दरअसल इस मैच के दौरान पूर्व भारतीय क्रिकेटर और एशिया कप में कमेंटरी कर रहे गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने दर्शकों की तरफ अभद्र इशारा किया।

गौतम गंभीर एक बार फिर विवादों में घिरे

Gautam Gambhir
Gautam Gambhir

भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। 2011 वर्ल्ड कप में उनके द्वार खेली गई 97 रनों की पारी की बदौलत टीम इंडिया ने 28 साल बाद विश्व कप का खिताब अपने नाम किया था। हालांकि इसके अलावा गंभीर (Gautam Gambhir) अपनी बेबाकी के लिए भी जाने जाते हैं। क्रिकेट के किसी भी मुद्दे पर वह अपने बोल्ड स्टेटमेंट के कारण आए दिन सुर्खियां बटोरते रहते हैं। एक बार फिर दिल्ली का यह खिलाड़ी एक बड़े विवाद में घिरता हुआ नजर आ रहा है। दरअसल पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप 2023 में 2 सितंबर को हुए मैच के दौरान उन्होंने दर्शकों की तरफ अश्लील इशारा किया था।

यह भी पढ़ें: आखिरी 3 मुकाबलों के लिए टीम इंडिया में हुआ बड़ा फेरबदल, BCCI ने एशिया कप के लिए घोषित की नई टीम, बाहर हुए ईशान किशन

इस बड़ी वजह से की थी वैसी हरकत

Gautam Gambhir
Gautam Gambhir

हाल ही में गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) चर्चा का विषय बने हुए हैं। दरअसल एशिया कप 2023 में 2 सितंबर को हुए भारत-पाकिस्तान मैच के बाद गंभीर ने स्टेडियम में मौजूद दर्शकों की तरफ अभद्र इशारा किया था। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दर्शक गंभीर को देखकर शोर कर रहे थे। यह स्पष्ट नहीं हो सका कि दर्शक क्या चिल्ला रहे थे। सोशल मीडिया पर कुछ लोगों का कहना था कि दर्शक धोनी-धोनी का नारा लगा रहे थे। वहीं कुछ लोग कह रहे थे कि वो नारे कोहली-कोहली के थे। हालांकि इसपर गंभीर (Gautam Gambhir) ने अपना बयान दिया। उन्होंने बताया कि दर्शक हिंदुस्तान मुर्दाबाद के नारे लगा रहे थे व कश्मीर को लेकर विवादित टिप्पणी भी कर रहे थे।

यहां देखें वीडियो:

 

‘ये अब नेपाल से भी हारेंगे….’ पाकिस्तानी फैंस ने जमकर उड़ाया टीम इंडिया की फील्डिंग का मजाक, भारत को दी हार की बदुआ

"