उसे वर्ल्ड कप टीम में करो शामिल
भारतीय टीम के पूर्व ओपनर बल्लेबाज गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) अक्सर अपने बयानों के चलते सुर्खियों में बने रहते हैं. उन्होंने एक बार फिर ऐसा ही सुझाव दिया दिया है. जिसके बाद चर्चाओं में आ गए हैं. एक दशक से टीम इंडिया कोई भी आईसीसी ट्रॉफी नहीं है. लेकिन अपनी सरजमीं पर इस पर वनडे वर्ल्ड कप की ट्रॉफी को जीतने का भारत के पास अच्छा खासा मौका है. इसके बाद अगले साल यानी 2024 में टी20 वर्ल्ड कप भी होना है. इसके लिए पूर्व क्रिकेटर ने यशस्वी जायसवाल का नाम सुझाया है और उन्हें इस टूर्नामेंट के लिए टीम में शामिल करने की मांग की है.
गंभीर ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम इंडिया की बात करते हुए कहा कि, ‘यशस्वी जायसवाल को टी20 वर्ल्ड कप 2024 की टीम में शामिल होना चाहिए.’
आईपीएल को हम ज्यादा ही गंभीरता से लेने लगे हैं
गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने इससे पहले भी एक बड़ा बयान दिया था. उन्होंने यशस्वी के साथ ही आईपीएल के बारे में बात करते हुए कहा था कि,
‘भारत में मुद्दा यह है कि हम आईपीएल के 2 महीनों को इतनी गंभीरता से लेते हैं कि जो भी अच्छा करता है हम उसे भारतीय टीम में शामिल करते हैं. जयसवाल ने घरेलू क्रिकेट में फर्स्ट क्लास और वन-डे दोनों मैचों में दोहरा शतक बनाया है. गंभीर का मानना था कि घरेलू क्रिकेट में दोहरे शतक के बाद आईपीएल में जायसवाल की सफलता महज ‘सोने पर सुहागा’ है.
ऐसा रहा है यशस्वी का करियर
गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के इस बयान पर बीसीसीआई सेलेक्टर्स कितना ध्यान देते हैं ये तो आने वाला समय बताएगा. लेकिन बात करें यशस्वी जायसवाल के आईपीएल करियर की तो इसी साजन 2023 में उन्होंने जबरदस्त प्रदर्शन किया था. 14 मैचों में 625 रन बनाए, जिसमें एक शतक और पांच अर्धशतक शामिल थे. इन दिनों वो वेस्टइंडीज दौरे पर भी टीम इंडिया के साथ पहुंचे हैं. यहां उन्होंने अपने डेब्यू मैच में ही 172 रनों की शानदार पारी खेली थी.
यह भी पढ़ें: वेस्टइंडीज में शुभमन गिल के बदले तेवर, सारा तेंदुलकर को दिया धोखा, अब इस वर्ल्ड के साथ लड़ा रहे हैं इश्क