Gautam Gambhir: एशिया कप (Asia Cup) के बाद टीम इंडिया को नया कोच मिलने जा रहा है, दरअसल ऐसी खबरें आ रहीं हैं कि वर्तमान कोच गौतम गंभीर की एशिया कप के बाद टीम इंडिया से छुट्टी होने वाली है। गंभीर के जाने के बाद आगामी वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज़ के लिए टीम इंडिया को एक नया मुख्य कोच मिलेगा। फैंस अब देखने के लिए उत्सुक हैं कि गौतम गंभीर को बाद कौन होगा टीम इंडिया का नया कोच………
Gautam Gambhir की होगी टीम इंडिया से छुट्टी?

रिपोर्ट्स की मानें तो एशिया कप खत्म होने के बाद गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की टीम इंडिया से छुट्टी हो सकती है, लेकिन यहां एक ट्विस्ट है, दरअसल गंभीर की छुट्टी हमेशा के लिए नहीं होने वाली, उन्हें बस एशिया कप के बाद आराम दिया जा सकता है।
राहुल द्रविड़ के हटने के बाद से टीम इंडिया के कोच बने गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) का कार्यकाल काफी उतार-चढ़ाव वाला भरा रहा है। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में मिली हार के बाद इंग्लैंड में टीम ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया था, हालांकि अब गंभीर को आराम दिया जा सकता है।
यह भी पढ़ें-सिर्फ 6 टेस्ट और करियर का The End, वेस्टइंडीज़ सीरीज से भी बाहर हुआ ये भारतीय खिलाड़ी
उतार-चढ़ाव भरा रहा है गंभीर को कोचिंग करियर
गंभीर के कोचिंग में भारत ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जीती है, लेकिन टीम को कई सीरीज़ में हार का सामना भी करना पड़ा है। अगले साल होने वाले आईसीसी टी20 विश्व कप और 2027 के वनडे विश्व कप को देखते हुए अभी उन्हें आराम की जरूरत है।
इंग्लैंड सीरीज़ के बाद आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 पहले ही शुरू हो चुकी है, ऐसे में गंभीर की भूमिका एक ऐसी चैंपियन टीम बनाने की है जो स्थिरता और प्रदर्शन में निरंतरता बनाए रखते हुए सभी प्रारूपों में जीत हासिल कर सके, इसलिए उनकी भूमिका और भी महत्वपूर्ण होने वाली है।
वेस्टइंडीज़ टेस्ट सीरीज में ये दिग्गज होगा नया हेड कोच
दरअसल टीम मैनेजमेंट अब गौतम गंभीर के कार्यभार को देखते हुए उन्हें आराम देने का मन बना रहा है। गंभीर की कोचिंग में इंग्लैंड के खिलाफ पाँच मैचों की टेस्ट सीरीज़ में भारत ने 2-2 से बराबरी की। उसके बाद एशिया कप में भी टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया है।
अब गौतम गंभीर को आराम दिये जाने के बाद पूर्व दिग्गज भारतीय बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण की टीम का हेड कोच बनाया जा सकता है। लक्ष्मण, ने पहले भी मुख्य कोच की अनुपस्थिति में टीम की ज़िम्मेदारियाँ संभाली हैं।
एक खिलाड़ी के तौर पर लक्ष्मण का टेस्ट क्रिकेट में करियर काफी शानदार रहा है। उन्होंने 134 टेस्ट में भारत का प्रतिनिधित्व किया है और 17 शतक और 56 अर्धशतक सहित 8,781 रन बनाकर शानदार रिकॉर्ड बनाया है।
यह भी पढ़ें-क्या है पवन सिंह की वो ख्वाहिश? जिसे पूरा करने के लिए धड़क रहा है धनश्री वर्मा का दिल