भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और विश्व विजेता क्रिकेटर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने हाल ही में न्यूज 18 के बहु प्रसिद्ध एंकर अमिश देवगन के साथ एक इंटरव्यू किया। इस इंटरव्यू में गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने तमाम छोटे-बड़े मुद्दों पर बात की। उन्होंने क्रिकेट से उड़े हर पहलू पर भी इस दौरान बातें की। इसमें एंकर अमिश देवगन ने पूर्व क्रिकेटर से पूछा कि आज कल कुछ बड़े और आपके साथ में खेले गए क्रिकेटर्स पान मसाला की एड कर रहे हैं और उन्हें ऐसी का जरूरत आन पड़ी कि ये सब काम करने पड़ रहे हैं। इसके जवाब में पूर्व कप्तान ने कहा ‘घृणित और निराशाजनक’। चलिए तो जानते हैं आगे गौतम गंभीर ने क्या कहा…..
गौतम गंभीर ने कपिल देव और वीरेंद्र सहवाग को लगाई फटकार
आपको बताते चलें कि हाल ही में सुनील गावस्कर, क्रिस गेल, वीरेंद्र सहवाग और कपिल देव ने एक पान मसाला के लिए एड शूट की है। उसको लेकर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने कहा कि,
“घृणित है क्योंकि मैंने अपने जीवन में कभी नहीं सोचा था कि एक खिलाड़ी पान मसाला का विज्ञापन करेगा और निराशाजनक है क्योंकि मैं एक ही बात कहता रहता हूं और ऐसा करता रहूंगा, बहुत सोच-विचार और विचार-विमर्श के बाद आपका रोल मॉडल बहुत सावधानी से चुना जाना चाहिए।”
गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने आगे कहा,
“नाम महत्वपूर्ण नहीं है, उनके कार्य महत्वपूर्ण हैं। कोई भी हो। पर उनके नाम के कारण नहीं बल्कि उनके कार्य कार्यों के कारण जाना जाता है। करोड़ों युवा उन्हें देख रहे हैं और पैसा इतना महत्वपूर्ण नहीं है कि आप कोई भी पान मसाला का विज्ञापन करें। पैसा कमाने के और भी कई तरीके हैं। यहां तक कि अगर किसी को पैसे कमाने के कुछ अवसरों को छोड़ना पड़े, क्योंकि वह युवाओं का एक आदर्श है, तो उसके पास वह साहस होना चाहिए।”
सचिन तेंदुलकर का दिया उदाहरण
इस दौरान गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर का भी उदाहरण दिया और कहा कि,
“सचिन तेंदुलकर को भी पान मसाला के विज्ञापन के लिए 20-30 करोड़ की पेशकश की गई थी, लेकिन उन्होंने पान मसाला विज्ञापनों के लिए कभी भी हाँ नहीं भरी थी। क्योंकि उन्होंने अपने पिता से वादा किया था कि वह कभी इस तरह के काम नहीं करेंगे। यही कारण है कि वह एक बहुत बड़े रोल मॉडल है।”
खुद के बारे में भी बात करते हुए गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने कहा कि,
“2018 में जब मैंने दिल्ली कैपिटल्स के लिए कप्तान के रूप में कदम रखा था, तो मैंने तीन करोड़ रुपये छोड़ दिए थे। मैं उस पैसे को पा सकता था लेकिन मुझे लगता है कि मुझे केवल वही मिलना चाहिए जिसके मैं हकदार हूं न कि जो मैं चाहता हूं। उन्होंने आगे कहा कि अगर भविष्य में कोई युवा खिलाड़ी पान मसाले का विज्ञापन करने लगे तो उस शख्स को ना कहने की ताकत होगी। वह खिलाड़ी भी पलटकर कह सकता है कि औरों ने भी ऐसा ही किया है। यह कौन सा चलन है? ना कहने का साहस रखें।”
आजकल कुछ खिलाड़ी पान मसाला का विज्ञापन कर रहे हैं..सुनिए इस पर क्या बोले गंभीर
मैंने अपने जीवन में कभी ये नहीं सोचा था कि कोई खिलाड़ी पान मसाला का विज्ञापन करेगा- गौतम गंभीर @AMISHDEVGAN @GautamGambhir #GautamGambhir #BJP #ViratKohli pic.twitter.com/hNpSDn8spJ
— News18 Uttar Pradesh (@News18UP) June 11, 2023
इसे भी पढ़ें:- WTC फाइनल में टीम इंडिया को मिली हार के ये 3 खिलाड़ी हैं सबसे बड़ी दोषी, एक तो जानबूझ कर हुआ आउट
बुरी खबर: WTC फाइनल में शुभमन गिल ने उड़ाई क्रिकेट नियमों की धज्जियां, अब ICC ने सुनाई बड़ी सजा