Gautam Gambhir Will Get His Favorite Player Into Team India As Soon As He Becomes The Coach

Team India:भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी गौतम गंभीर टीम इंडिया में फिर से आने के लिए चर्चा में हैं. आईपीएल के शुरुआत से ही वह चर्चा का विषय बने हुए हैं. एलएसजी को छोड़कर केकेआर में आए गौतम ने मेंटर का पद सम्भाला था. और उनके लिए यह काफी विशेष रहा क्योंकि उनकी मेंटरशिप में ही केकेआर ने अपना एक और खिताब अपने नाम किया. अब हाल ही में उनका नाम टीम इंडिया (Team India) के कोच के रूप में भी नाम सामने आ रहा है.

बताया जा रहा है कि टी-20 वर्ल्डकप के बाद उन्हें टीम का नया कोच बनाया जा सकता है. इसी बीच IPL में धमाका माचने वाले उस खिलाड़ियों के नाम पर बात होने लगी है, जिसे गंभीर कोच बनते हैं भारतीय टीम में डेब्यू करवा सकते हैं।

Team India के कोच बन सकते हैं गौतम गंभीर

 Team India
Team India

ऐसे में खबर सामने आ रही है कि गौतम गंभीर के टीम इंडिया (Team India) से जुड़ने के बाद ही कई सारे बदलाव देखने को मिलेंगे. जिसमें युवा खिलाड़ियों को मौका मिलेगा और एक नई टीम बनती नजर आएंगी. खबरों कि माने तो बताया जा रहा है कि गौतम गंभीर टीम में कईं नए सितारों को जगह देने वाले हैं. जिसमें केकेआर के खिलाड़ी हर्षित राणा का नाम भी सामने आ रहा है. हर्षित राणा केकेआर टीम के हरफमौला खिलाड़ी रहे हैं.

इस सीजन में वह अपने विशेष प्रदर्शन के चलते चर्चा का विषय रहे हैं. उन्होंने इस सीजन में 13 मैचों में 19 विकेट्स लिए हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू में भी हर्षित ने गौतम गंभीर के बारे में बात कि थी. जिसमें उन्होंने बताया था कि केकेआर के इस सीजन में जीतने का श्रेय गौतम गंभीर को देते हैं.

Team India में हर्षित की हो सकती है एंट्री

Harshit Rana
Harshit Rana

तेज गेंदबाजी के रूप में प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी हर्षित राणा ने गौतम गंभीर का विश्वास जीता है. इतनी ही नहीं उनके प्रदर्शन के चलते ही टीम केकेआर जीतने में भी सफल रही है. इसके साथ ही गौतम गंभीर कि रणनीति ने भी केकेआर की जीत में काफी प्रभाव डाला है. इसी के चलते BCCI कि नजर गौतम गंभीर पर थी. इस सीजन में केकेआर के साथ जुड़कर गौतम गंभीर ने अपना राजनीति करियर भी दांव पर लगाया था. वहीं, गंभीर टीम इंडिया (Team India) का कोच बनते ही हर्षित राणा जैसे युवा खिलाड़ियों को मौका दे सकते हैं.

हर्षित और गंभीर का केकेआर में बना अच्छा बांड

 Team India
Team India

खबरों कि माने तो 28 जून को BCCI गौतम गंभीर को टीम इंडिया (Team India) का हेड कोच बनाने के लिए एलान कर सकती है. गंभीर बतौर खिलाड़ी, कोच, मेंटर सफलता हासिल कर चुके हैं. अब उनके फैन्स कि नजर इस पर है कि वह टीम इंडिया कि कमान कैसे सम्भालेंगे. अगर गंभीर टीम इंडिया के कोच बनते है तो वह साढ़े तीन साल तक टीम के कोच रहेंगे. बता दें नए कोच का कार्यकाल 1 जुलाई 2024 से शुरू होगा जो 31 दिसम्बर 2027 तक जारी रहेगा.

यह भी पढ़ें : गौतम गंभीर के लिए आसान नहीं हैं टीम इंडिया का हेड कोच बनना, BCCI ने इंटरव्यू में पूछे ये मुश्किल सवाल

"