Gautam Gambhir Will Leave Kolkata Knight Riders After Winning The Title
Gautam Gambhir will leave Kolkata Knight Riders after winning the title

Guatam Gambhir: इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन (IPL 2024) का फाइनल कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद (KKR vs SRH) के बीच खेला गया, जिसे कोलकाता ने एक एकतरफा अंदाज में 8 विकेट से अपने नाम कर लिया। केकेआर की इस सफलता में उनके मेंटॉर गौतम गंभीर (Guatam Gambhir) का बड़ा हाथ रहा।

पर्पल जर्सी वाली टीम के फैंस को उम्मीद होगी गौतम अगले साल भी टीम के साथ बने रहे और उन्हें चौथी बार आईपीएल चैंपियन बनाए। मगर ऐसा होता हुआ नजर नहीं आ रहा है। गौतम आईपीएल 2024 के साथ ही कोलकाता नाइट राइडर्स का साथ छोड़ने जा रहे हैं।

इस टीम में शामिल होने Guatam Gambhir

Gautam Gambhir
Gautam Gambhir

दरअसल, भारतीय क्रिकेट टीम के वर्तमान हेडकोच राहुल द्रविड़ का कार्यकाल टी20 वर्ल्ड कप 2024 के साथ ही समाप्त हो रहा है। ऐसे में बीसीसीआई नए मुख्य कोच की तलाश में है और मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बोर्ड गौतम गंभीर (Guatam Gambhir) को यह जिम्मेदारी सौंपना चाहता है। इसके लिए गंभीर के साथ पहले दौर की चर्चा भी हो चुकी है। ऐसे में जल्द ही खबर पर आधिकारिक मुहर भी लग सकती है। टीम इंडिया हेड कोच बनने के बाद गौतम गंभीर को कोलकाता नाइट राइडर्स की फ्रेंचाइजी में मेंटॉर का पद छोड़ना होगा।

यह भी पढ़ें : 5 दिग्गज खिलाड़ी जिन्होंने खेल लिया अपना आखिरी आईपीएल, अब कभी नहीं देंगे मैदान में दिखाई

बतौर मेंटॉर शानदार हैं Guatam Gambhir के आंकड़ें

Kolkata Knight Riders
Kolkata Knight Riders

42 साल के गौतम गंभीर (Guatam Gambhir) ने सबसे पहले आईपीएल 2022 में लखनऊ सुपर जाइंट्स के लिए मेंटॉर की भूमिक निभाई और पहले ही सीजन में उन्हें प्लेऑफ में पंहुचा दिया। आईपीएल 2023 में भी लखनऊ का अच्छा प्रदर्शन रहा और वे इस बार भी प्लेऑफ में प्रवेश पाने में सफल रहे। इसके बाद गौतम ने आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स का हाथ थामा और फ्रेंचाइजी को उनका तीसरा खिताब जीता दिया।

राहुल द्रविड़ का कार्यकाल होगा खत्म

Rahul Dravid
Rahul Dravid

टीम इंडिया के वर्तमान हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने नवंबर 2021 में रवि शास्त्री का कार्यकाल खत्म होने के बाद पद संभाला था। द्रविड़ का 2 साल का कार्यकाल वर्ल्ड कप 2023 के बाद समाप्त हो गया था। मगर इसे बढ़ाकर जून 2024 तक कर दिया गया। वहीं, कुछ रिपोर्ट्स में बताया गया है कि राहुल को एक साल का कार्यकाल बढ़ाने के लिए कहा गया, लेकिन उन्होंने इस ऑफर को अस्वीकार कर दिया।

यह भी पढ़ें : टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद संन्यास ले सकते हैं रोहित शर्मा, तोड़ देंगे करोड़ों भारतीय फैंस का दिल

"