बीते दिन कैरेबियन प्रीमियर लीग का एक बेहद धमाकेदार मुकाबला खेला गया। त्रिनबागो नाईट राइडर्स और बारबाडोस रॉयल्स की टीमें इस मैच में एक दूसरे के खिलाफ खेलने उतरी। इस मैच को नाईट राइडर्स की टीम ने 42 रनों से अपने नाम कर लिया। बता दें कि पहले खेलकर त्रिनबागो नाईट राइडर्स ने अपने पूरे 20 ओवर के खेल में 6 विकेट खोकर 208 रन बनाए थे। निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) ने विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए महज 53 गेंदों के अंदर 102 रन ठोक डाले।
निकोलस पूरन ने खेली विस्फोटक पारी

कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL 2023) में बीते दिन त्रिनबागो नाईट राइडर्स और बारबाडोस रॉयल्स की टीमें आमने-सामने थी। इस मैच में टॉस जीता था बारबाडोस रॉयल्स की टीम ने और उन्होंने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी का न्योता पाकर खेलने उतरी नाईट राइडर्स की टीम की शुरुआत काफी खराब रही और उनका पहला विकेट महज 20 रनों के कुल स्कोर पर गिर गया। हालांकि इसके बाद निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) ने शानदार शतक ठोका। पूरन (Nicholas Pooran) ने 53 गेंदों में 5 चौकों और 10 छक्कों की मदद से 102 रनों की पारी खेली। उनकी इस पारी की बदौलत त्रिनबागो नाईट राइडर्स ने निर्धारित 20 ओवर के खेल में 6 विकेट खोकर 208 रनों का स्कोर खड़ा किया।
यह भी पढ़ें: एक बार फिर हुई पाकिस्तान की घनघोर बेइज्जति, लाइव मैच में आधे घंटे गायब रही बिजली, तमाम इंतजामों की उड़ी धज्जी
त्रिनबागो नाईट राइडर्स को मिली शानदार जीत

त्रिनबागो नाईट राइडर्स द्वारा मिले 209 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए बारबाडोस रॉयल्स को एक बेहतर शुरुआत की दरकार थी। हालांकि ऐसा हुआ नहीं। स्पिनर अकील होसैन ने रखीम कॉर्नवेल को 4 रनों के स्कोर पर चलता कर दिया। इसके बाद खेलने उतरे लौरी एवन्स भी बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे और केवल 20 रन जोड़कर पवेलियन लौट गए। दूसरे छोड़ पर खड़े काइल मेयर्स ने 45 गेंदों में 70 रन ठोके। उनके अलावा अन्य कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहा। अंत में उनकी टीम को 42 रनों से इस मुकाबले को गंवाना पड़ा। निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) को उनकी शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
यहां देखें वीडियो:
Pooran Perfection! The local boy has shown us what he can do once again. Queen's Park Oval is on fire right now and Pooran 💯 lit the match! #CPL23 #TKRvBR #CricketPlayedLouder #BiggestPartyInSport #Pooran #NicholasPooran pic.twitter.com/CXpmEnSGbL
— CPL T20 (@CPL) September 7, 2023