Gautam Gambhir'S Poor Performance In T20 League This Pakistani Bowler Got Him Out

Gautam Gambhir: टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) इन दिनों अमेरिका में चल रहे यूएस मास्टर्स टी10 लीग में खेलते हुए नजर आ रहे हैं। बता दें कि वह न्यू जर्सी ट्रिटंस की टीम का हिस्सा हैं। हालांकि अब तक उनका बल्ला रन बनाने में नाकाम रहा है। पिछले दिनों वह महज 3 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। बता दें कि गंभीर एक पाकिस्तानी गेंदबाज नजफ शाह के शिकार बन गए। उनकी टीम को हार का सामना करना पड़ा। आइए विस्तार से जानते हैं।

गौतम गंभीर पाकिस्तानी गेंदबाज के बने शिकार

Gautam Gambhir
Gautam Gambhir

गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने टीम इंडिया से संन्यास लेने के बाद दुनियाभर के टी20 लीग में खेल रहे हैं। पिछले महीने वह अमेरिका के मेजर लीग क्रिकेट में खेले थे। वहीं अब उन्होंने अमेरिका में ही आयोजित किए गए यूएस मास्टर्स टी10 लीग में हिस्सा लिया है। बाएं हाथ के यह बल्लेबाज न्यू जर्सी ट्रिटंस की कप्तानी कर रहे हैं। हालांकि वह कुछ खास प्रदर्शन कर पाने में विफल रहे हैं। बीते दिन 6ठे मुकाबले में वह केवल 3 रन बनाकर आउट हो गए। गंभीर (Gautam Gambhir) ने 4 गेंदों का सामना किया था। वह पाकिस्तान के बाएं हाथ के मध्यम गति के तेज गेंदबाज नजफ शाह की गेंद पर आउट हुए।

यह भी पढ़ें: बेंच पर ही कटेगी टीम इंडिया के इन 3 खिलाड़ियों की पूरी आयरलैंड सीरीज, बुमराह नहीं देंगे एक भी मौका

उनकी टीम को मिली करारी शिकस्त

'घर के शेर..' गौतम गंभीर ने विदेश में कटवाई नाक, बल्लेबाजी में हुए फ्लॉप, पाकिस्तानी गेंदबाज के आगे टेके घुटने

बीते दिन यूएस मास्टर्स टी10 लीग में मैच नंबर-6 मॉरिसविले यूनिटी और न्यू जर्सी ट्रिटंस के बीच खेला गया। टॉस जीता था मॉरिसविले यूनिटी की टीम ने और उन्होंने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यू जर्सी ट्रिटंस ने अपने पूरे 10 ओवर के खेल में 3 विकेट के नुकसान पर 95 रनों का स्कोर खड़ा किया। उनकी टीम की तरफ से यूसुफ पठान ने 21 गेंदों में 41 रनों की पारी खेली। लक्ष्य का पीछा करने उतरी मॉरिसविले यूनिटी ने एक गेंद पहले ही मुकाबले को अपने नाम कर लिया। उनकी टीम की तरफ से ओबस पियेनर ने 17 गेंदों पर 33 रन ठोके।

37 चौके-5 छक्के, सूर्यकुमार यादव ने रणजी में मचाई तबाही, गेंदबाजों की कुटाई करते हुए ठोक डाला तूफानी दोहरा शतक

"