Gautam Gambhir : भारत में खेली जा रही घरेलू टी20 प्रतियोगिता सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2023 (Syed Mushtaq Ali Trophy 2023) का रोमांच अपने चरम पर है। इस प्रतियोगिता में भारत के कई युवा खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2023 का पहला सेमीफाइनल दिल्ली और पंजाब के बीच खेला गया। इस मैच में एक युवा खिलाड़ी ने शानदार प्रदर्शन करके सबको अपने प्रदर्शन से आकर्षित किया है। वह खिलाड़ी आईपीएल में गौतम गंभीर की मेंटरशिप में खेल चुका है,आगे हम उसके प्रदर्शन के बारें में विस्तार पूर्वक बताने वाले है।
Gautam Gambhir के चेले ने बल्ले से बरपाया कहर
वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के बीच भारत में खेली जा रही घरेलू टी20 प्रतियोगिता सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2023 Syed Mushtaq Ali Trophy 2023) का पहला सेमीफाइनल मुकाबला दिल्ली और पंजाब (DEL vs PUN) के बीच खेला गया। इस मुकाबले में दिल्ली के बल्लेबाज आयुष बडोनी (Ayush Badoni) ने 57 गेंदों में 80 रनों की नाबाद पारी खेलकर सबका मन जीत लिया। इस पारी के दौरान उन्होंने 7 चौके और 4 छक्के लगाए। उनकी इस पारी के बाद लोग उनकी खूब तारीफ कर रहे है। आपको बता दें युवा बल्लेबाज आयुष बडोनी आईपीएल में गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की मेंटरशिप में लखनऊ सुपर जाएंटस की टीम में खेलते है।
जानिए मैच का हाल

सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2023 (Syed Mushtaq Ali Trophy 2023) का पहला सेमीफाइनल दिल्ली और पंजाब के बीच खेल गया। इस मैच में दिल्ली की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आयुष बडोनी (Ayush Badoni) की 57 गेंदों में 80 रन की नाबाद पारी की बदौलत 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 183 रन बनाए, पंजाब की तरफ से सिद्धार्थ कौल ने सर्वाधिक 3 विकेट लिए।
184 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब की टीम ने अभिषेक शर्मा की 45 गेंदों में 77 रनों की शानदार पारी और अन्य बल्लेबाजों के महत्वपूर्ण योगदान की बदौलत इस मैच को 18.4 ओवर में 184 रन बना का जीत लिया। इस जीत के साथ ही पंजाब की टीम ने सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2023 के फाइनल में जगह बना ली है। सेमीफाइनल में दिल्ली की तरफ से मयंक यादव और सुयश शर्मा को 2-2 विकेट मिले। इस मैच को भले ही पंजाब की टीम ने जीत लिया हो लेकिन गौतम गम्भीर (Gautam Gambhir) की मेंटरशिप में खेलने वाले आयुष बडोनी (Ayush Badoni) के शानदार प्रदर्शन की भी खूब चर्चा हो रही है।