Gendbajo-Per-Toota-Austreliyayi-Toofan-Jake-Fraser-Mcgurk-Ne-Kheli-29-Gendho-Per-Shatakiya-Pari

Jack Fraser-McGurk: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट को हमेशा से ही तेज रन बनाने के लिए जाना जाता है, और जैक फ्रेजर-मैकगर्क (Jack Fraser-McGurk) की पारी इसका बेहतरीन उदाहरण साबित हुई। इस युवा बल्लेबाज ने मैच में ऐसा धमाल मचाया कि हर कोई देखकर हैरान रह गया। उन्होंने सिर्फ 29 गेंदों में शतक लगाया और गेंदबाजों पर लगातार बड़े शॉट मारते रहे। उनकी पारी इतनी तेज थी कि हर कुछ गेंदों में नया रिकॉर्ड बनता दिखा। मैदान का माहौल छक्कों से गूंजता रहा और दर्शक उनकी बल्लेबाजी देखकर दंग रह गए।

Jack Fraser-McGurk ने 29 गेंदों में जड़ा शतक

Jack Fraser-Mcgurk
Jack Fraser-Mcgurk

दरअसल हम जेक फ्रेज़र-मैकगर्क (Jack Fraser-McGurk) की जिस तूफानी पारी की बात कर रहे है, वो उन्होंने मार्श कप 2023 में घरेलू क्रिकेट में खेली थी। इस टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलियाई युवा सलामी बल्लेबाज जेक फ्रेज़र-मैकगर्क ने तस्मानिया के खिलाफ एडिलेड में उन्होंने सिर्फ 29 गेंदों में शतक जड़कर इतिहास रच दिया है।

23 वर्षीय इस खिलाड़ी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 10 चौके और 13 छक्कों की मदद से 38 गेंदों पर 125 रन बनाए और लिस्ट-ए क्रिकेट में एबी डिविलियर्स का 31 गेंदों वाला विश्व रिकॉर्ड तोड़ दिया।

यह भी पढ़ें: दूसरे टेस्ट के लिए टीम इंडिया का 15 सदस्यीय स्क्वाड घोषित, ऋतुराज, साईं सुदर्शन, पडिक्कल, ध्रुव जुरेल…….

कुछ ऐसा रहा मैच का हाल

तस्मानिया और दक्षिण ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया यह मुकाबला बेहद हाई-स्कोरिंग और रोमांचक रहा। तस्मानिया ने कप्तान जॉर्डन सिल्क के पहले लिस्ट-ए शतक और कालेब ज्वेल की 90 रनों की शानदार पारी के दम पर 50 ओवर में 435/9 का विशाल स्कोर बनाया।

लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण ऑस्ट्रेलिया ने जेक फ्रेज़र-मैकगर्क (Jack Fraser-McGurk) के तूफानी शतक से मजबूत शुरुआत की और एक समय 339/4 पर पहुँच गया। हालांकि अंत में टीम दबाव में बिखर गई और 398 पर आउट होकर 37 रनों से मैच हार गई। इस हार के बावजूद यह दिन पूरी तरह मैकगर्क के नाम रहा, जिनकी रिकॉर्डतोड़ पारी ने उन्हें क्रिकेट की अगली बड़ी सनसनी बना दिया।

इंटरनेशनल क्रिकेट में नहीं कर पाए कुछ खास कमाल

जैक फ्रेज़र-मैकगर्क (Jack Fraser-McGurk) के क्रिकेट करियर की बात करें तो वह इंटरनेशनल क्रिकेट में कुछ खास कमाल नहीं कर पाए है। आईपीएल 2024 से पहली ही उन्हें ऑस्ट्रेलिया की वनडे टीम में खेलने का मौका मिला था। सितंबर में उन्होंने टी20 इंटरनेशनल डेब्यू भी किया। अब तक खेले गए 7 वनडे उन्होंने 98 और 8 टी20 इंटरनेशनल मैच 115 रन ही बनाए है, और इस दौरान वह कभी भी 50 से ऊपर का आंकड़ा नहीं छू पाए है।

यह भी पढ़ें: क्रिकेट खेलने लायक नहीं ये खिलाड़ी, फिर भी गंभीर की वजह से खेलेगा दूसरा टेस्ट मैच

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...