Zee5 इंडियन मार्केट में सबसे तेज़ी से ग्रोथ करने वाली OTT स्ट्रीमिंग एप्लीकेशन साबित हो रहा है. साल 2018 में शुरू हुई इस ऐप पर आपको 12 से भी ज्यादा लैंग्वेज में कंटेंट देखने को मिलता है, जिसमें हिंदी, इंग्लिश, तमिल, पंजाबी, तेलगु, ओडिया, गुजरती आदि भाषाएं शामिल है.
जी नेटवर्क के स्वामित्व वाली Zee5 एप्लीकेशन पर आपको 4500 से भी अधिक मूवी और शोज देखने को मिलते हैं. इसके साथ ही इसमें 90 लाइव चैनल्स का भी सपोर्ट मिलता है. ऐप पर आपको काफी कंटेंट पेड दिया गया है. तो आपको इसका सब्सक्रिप्शन खरीदना होगा. अगर हम कहें की की आप जी5 का सब्सक्रिप्शन फ्री में प्राप्त कर सकते हैं. अपने मोबाइल, लैपटॉप और टीवी पर इस एप्लीकेशन का फायदा फ्री में उठाने के लिए चलिए एक नजर डालते हैं इस फ्री प्रोसेस पर.
जाने कैसे मिलेगा Zee5 का फ्री सब्सक्रिप्शन
Zee5 को फ्री में इस्तेमाल करने के लिए आपके पास यह 4 तरीके है.
- फ्लिप्कार्ट सुपर कॉइन
- जिओ फाइबर प्लान्स
- टाइम्स प्राइम मेम्बरशिप
- पेटीएम फर्स्ट सब्सक्रिप्शन
1. Flipkart Super Coins
अगर आप फ्लिप्कार्ट अकाउंट से शॉपिंग करते है, तो आपको हर आइटम खरीदने पर Super Coins प्राप्त होते है. सुपर कॉइन की मदद से आप OTT एप्लीकेशनों का सब्सक्रिप्शन भी आसानी से खरीद सकते हैं. तो अगर आप Zee5 सब्सक्रिप्शन सुपर कॉइन के जरिये खरीदना चाहते है तो नीचे प्रोसेस को फॉलो करें.
- सबसे पहले फ्लिप्कार्ट एप्लीकेशन को ओपन करें.
- नीचे नेविगेशन बार पर Super Coin सेक्शन को सेलेक्ट करें.
- अब नीचे की तरफ स्क्रॉल करे और Zee5 सब्सक्रिप्शन के टटैब पर जाए.
- अब अपनी पसंद और जरूरत के अनुसार 3 महीने या 12 महीने का सब्सक्रिप्शन चुन सकते हैं.
- इसके बाद आपको एक कूपन मिलेगा जिसकी मदद से आप Zee5 एप्लीकेशन पर उस कोड के इस्तेमाल से फ्री में सब्सक्रिप्शन प्राप्त कर पाएंगे.
2. Paytm First सब्सक्रिप्शन
पेटीएम ने भी अपने यूजर्स के लिए पाना मेम्बरशिप प्लान पेश किया हुआ है. कंपनी इस मेम्बरशिप प्लान के तहत यूजर्स को अब Zee5 का भी फ्री सब्सक्रिप्शन दे रही है. Paytm First सब्सक्रिप्शन की कीमत 899 रुपए तय की गयी है. इस सब्सक्रिप्शन के साथ ही आपको Zee5 का भी सब्सक्रिप्शन मिलता है. इसके साथ में आपको अन्य OTT ऐप का भी मुफ्त एक्सेस मिल जाता है.
Zee5 की बात करे तो Paytm First खरीदने के बाद आपको Zee5 के लिए दो कूपन मिलेंगे. जिनके इस्तेमाल से आप 6 महीने का Zee5 फ्री इस्तेमाल करने के बाद दोबारा 6 महीने के लिए फ्री में इस्तेमाल कर सकते हैं.
- सबसे पहले Paytm की एप्लीकेशन को ओपन करे और अपने मोबाइल नंबर से साइन अप करे.
- इसके बाद Paytm First को सर्च करके मेम्बरशिप को खरीदे.
- इसके बाद आपको Zee5 का कूपन मिलेगा.
- अब Zee5 की एप्लीकेशन के तहत उस कूपन कोड के साथ लॉग इन करने पर आपको 6 महीने के फ्री सब्सक्रिप्शन प्राप्त हो जाएगा.
3. Times Prime ऑफर
Paytm की ही तरह Times Prime भी आपको जी5 की पुरे साल की मेम्बरशिप फ्री में मुहैया करवाती है. Times Prime की मेम्बरशिप आप 699 रुपए में खरीद सकते हैं. कंपनी के सब्सक्रिप्शन प्लान में Zee5 के अलावा काफी और भी ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है. इसके साथ आपको 499 रुपए का Zee5 बंडल मिलता है.
- सबसे पहले Times Prime की साईट पर जाये या फोन में एप्लीकेशन को डाउनलोड करे.
- अब अपने नंबर के जरिये लॉग इन करे और मेम्बरशिप को खरीदे.
- इसके तुरंत बाद आप Zee 5 टैब पर टैप करे और अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से लॉग इन करे.
- लॉग इन करते ही आपका Zee5 का वार्षिक सब्सक्रिप्शन शुरू हो जायेगा.
4. Jio Fiber प्लान्स
रिलायंस जिओ के फाइबर कनेक्शन के साथ आपको 10 से भी ज्यादा OTT एप्लीकेशनों का सपोर्ट दिया गया है. इनमें Zee5 भी आपको फ्री में मिल जाती है. Jio Fiber के 999 रुपए के प्लान में 150Mbps की इन्टरनेट स्पीड के साथ 30 दिन की वैलिडिटी के साथ जी5 का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है. साथ ही इस से ज्यादा कीमत वाले प्लान्स में भी आपको Zee5 का सब्सक्रिप्शन देखने को मिल जाएगा. हर महीने रिचार्ज करने पर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से लॉग इन करने पर आप जी5 का आनंद उठा सकते हैं.
यह भी पढ़िए:
गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद हैं ये 5 बेहतरीन AR Games, अब खेलने का मजा होगा दुगुना
WhatsApp टिप्स एंड ट्रिक्स: जानें contact से व्हाट्सएप्प पर कैसे शेयर करें अपनी लाइव लोकेशन